ETV Bharat / state

कोंडागांव: खाना पकाने के दौरान कुकर फटने से युवक गंभीर रूप से झुलसा - Community Health Center Keshkal

केशकाल में खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से एक युवक झुलस गया है. घटना में झुलसा युवक फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Community Health Center Keshkal
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 2:46 PM IST

केशकाल/कोंडागांव: केशकाल के ग्राम सिंगनपुर में शनिवार की शाम घर में खाना बनाते वक्त प्रेशर कुकर फट गया. हादसे में 25 साल का एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर युवक को कोंडागांव जिला अस्पताल में रेफर किया जा सकता है.

कुकर फटने से युवक गंभीर

पढ़ें-55 साल की महिला स्वास्थ्य संयोजक ने नदी पार कर की 134 लोगों की मलेरिया जांच

सिंगनपुर में विनय सिरदार के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान चूल्हे पर कुकर में दाल पकने के लिए रखी गई थी और पूरा परिवार एक साथ बाहर बरामदे में बैठा था. दाल के पकने का एहसास होने के बाद युवक गैस बंद करने के लिए जैसे ही किचन में घुसा, वैसे ही कुकर फट गया. कुकर फटने से उसमें पक रही दाल युवक के ऊपर आ गिरी, जिसकी वजह से वह 40 फीसदी तक झुलस गया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर बरामदे में बैठे उसने घरवाले मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले गए. संजीवनी एक्सप्रेस के ड्राइवर हरीश साहू और EMT जयलाल मरकाम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया.

खतरे से बाहर है युवक

डॉक्टर ने बताया कि गर्म दाल गिरने की वजह से युवक के पेट से चेहरे तक का भाग झुलस गया है, जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. आवश्यकता होने पर उसे अस्पताल में रेफर किया जा सकता है.

केशकाल/कोंडागांव: केशकाल के ग्राम सिंगनपुर में शनिवार की शाम घर में खाना बनाते वक्त प्रेशर कुकर फट गया. हादसे में 25 साल का एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर युवक को कोंडागांव जिला अस्पताल में रेफर किया जा सकता है.

कुकर फटने से युवक गंभीर

पढ़ें-55 साल की महिला स्वास्थ्य संयोजक ने नदी पार कर की 134 लोगों की मलेरिया जांच

सिंगनपुर में विनय सिरदार के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान चूल्हे पर कुकर में दाल पकने के लिए रखी गई थी और पूरा परिवार एक साथ बाहर बरामदे में बैठा था. दाल के पकने का एहसास होने के बाद युवक गैस बंद करने के लिए जैसे ही किचन में घुसा, वैसे ही कुकर फट गया. कुकर फटने से उसमें पक रही दाल युवक के ऊपर आ गिरी, जिसकी वजह से वह 40 फीसदी तक झुलस गया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर बरामदे में बैठे उसने घरवाले मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले गए. संजीवनी एक्सप्रेस के ड्राइवर हरीश साहू और EMT जयलाल मरकाम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया.

खतरे से बाहर है युवक

डॉक्टर ने बताया कि गर्म दाल गिरने की वजह से युवक के पेट से चेहरे तक का भाग झुलस गया है, जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. आवश्यकता होने पर उसे अस्पताल में रेफर किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.