कोंडागांव: केशकाल में खाले मुरवेंड गांव का रहने वाला 28 साल का महावीर कोर्राम 3 साल पहले बोर गाड़ी में काम करने तमिलनाडु गया था, जो अब तक वापस नहीं आया है. न ही परिजनों से उसका संपर्क हो पा रहा है. युवक के परिजनों ने रविवार को परेशान होकर केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
गुमशुदा युवक महावीर कोर्राम के पिता अमर सिंह कोर्राम ने बताया कि युवक लगभग 3 साल पहले बोर गाड़ी में काम करने का कहकर तमिलनाडु गया था. शुरुआत के 2 साल तक परिवार से फोन पर बातचीत होती थी. इसके बाद बिना कोई कारण बताए युवक ने परिवार से सम्पर्क करना बंद कर दिया. पीड़ित पिता ने बताया कि लगभग 3 साल से ज्यादा हो गए हैं युवक अब तक घर नहीं लौटा है, ना ही उससे किसी प्रकार का संपर्क हो पा रहा है.
रिपोर्ट दर्ज कर की जा रही जांच
थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि महावीर कोर्राम के पिता अमर सिंह कोर्राम ने इस विषय में रविवार को केशकाल थाने में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है. अगर युवक से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मिलती है, तो परिजनों को सूचना दी जाएगी.'