कोंडागांव: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. ऐसा कोई देश नहीं है, जहां कोरोना का प्रकोप ना हो. भारत में भी कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है. सैनिटाइजर और मास्क की बढ़ती डिमांड और पूर्ति न होने से अधिकांश लोगों को सेनिटाइजर और मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसको देखते हुए कोंडागांव महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो और उनके सहयोगी जैन धर्म से प्रेरणा लेते हुए मास्क का निर्माण कर रहे हैं. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता इस मास्क का नि:शुल्क वितरण करेंगे.
कोंडागांव महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो का कहना है कि मार्केट में मास्क की बढ़ती डिमांड और मास्क की कमी को देखते हुए मास्क बनाने का फैसला लिया है. वे लगातार तीन-चार दिन तक मास्क बनाएंगे और आम लोगों को फ्री में मास्क बांटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि और जरूरत हुई तो वे इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे और लोगों की सहायता करेंगे.