कोंडागांव: एक ओर दुनियाभर में लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ रही है और हर कोई अपनी और अपने परिजनों की सलामती की कामना कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर केशकाल के सुरडोंगर निवासी महिला ने नशे की हालत में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की.
![Woman tried to commit suicide while intoxicated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/slugcg-knd-03-drunk-women-did-suicide-attempt-avb-cgc10101headlinekeywordsdrunkwomendidsuicideattemptkeshkalkondagaon_20042020192412_2004f_1587390852_659.jpg)
बता दें कि पूरा मामला केशकाल थाना इलाके के सुरडोंगर का है, जहां लगभग 50 वर्षीय महिला जलसो बाई ने नशे की हालत में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. घटना करीब दोपहर 3 बजे की है. उस वक्त घर पर कोई नहीं था.
आग लगाने के बाद उसने शोर मचाया, तब जाकर परिजन उसके पास पहुंचे. उन्होंने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उसे रेफर कर दिया.
महिला को किया गया रेफर
केशकाल BMO डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि महिला ने नशे की हालत में आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है. आग में झुलसने के कारण महिला का शरीर बुरी तरह से झुलस चुका है. फिलहाल उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई है.