कोंडागांव: कोरोना वायरस के कारण इन दिनों पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी लोग इस महामारी से बचने के उपाय कर रहे हैं. साथ ही इसकी रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत मांझीआठगांव में कोरोना वायरस के कारण गांव में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रोक लगा दी गई है.
नेशनल हाइवे 30 पर स्थित मांझीआठगांव में ग्रामीणों ने गांव में घुसने से पहले सड़क पर कांटेदार बैरिकेटिंग लगाकर उसमें पोस्टर लगा दिया है. ग्रामीणों ने बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया है. ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से होने वाले महामारी से बचाव के लिए लोगों को पूरी तरह जागरूक रहने, बाहरी लोगों के संपर्क में न आने, घर में रहने और नियमों का पालन करने के मामले को लेकर अभियान चलाया है.