केशकाल: केशकाल विधायक संतराम नेताम अपने सादगीपूर्ण जीवन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच संतराम नेताम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खाना बनाते दिख रहे हैं. संतराम नेताम मरवाही उपचुनाव में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच है. वह मरवाही के कटरा सेक्टर के एक गांव में ठहरे हुए हैं. 3 नवंबर को मरवाही उपचुनाव में वोटिंग होनी है. अभी सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच केशकाल विधायक संतराम नेताम ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने और अपने कार्यकर्ताओं के लिए खाना बनाया. वह कांग्रेस शिविर के पास खेत में खाना बनाते इस वीडियो में देखे जा रहे हैं.
मरवाही के महासमर में कैसी है टक्कर ?
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा की सीट खाली हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस ने डॉ. केके ध्रुव को अपना प्रत्याशी घोषित किया, वहीं बीजेपी ने डॉ. गंभीर सिंह को मैदान में उतारा. पूर्व सीएम अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से विधायक रेणु जोगी ने मरवाही के वर्तमान राजनीतिक हालात को देखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. रेणु जोगी ने कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस से इस सीट पर डॉ के के ध्रुव मैदान में हैं जबकि बीजेपी से डॉ गंभीर सिंह ताल ठोक रहे हैं. मरवाही में 3 नवंबर को वोटिंग होगी. 10 नवंबर को मतगणना होगी.