कोंडागांव: तस्करी मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये तस्कर नारायणपुर वन्य क्षेत्र से इस जीव को पकड़कर बिचौलियों के हाथों बेचने की फिराक में थे. तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी को नारायणपुर मार्ग पर देवखर गांव के पास से गिरफ्तार किया है.
पैंगोलिन की तस्करी का यह क्षेत्र में पहला मामला नहीं है, कोंडागांव क्षेत्र में बहुतायत में पाया जाने वाला यह इंडियन पैंगोलिन यहां के जंगलों में पाया जाता है. इसी कारण तस्करों ने अब कोंडागांव के आसपास के क्षेत्रों से इसकी तस्करी करना शुरू कर दिया है. 2 महीने पहले भी दो जीवित पैंगोलिन के साथ वन अमले ने दर्जनभर से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया था.