ETV Bharat / state

कन्या स्कूल भवन में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाने के विरोध में छात्राओं का धरना प्रदर्शन - कन्या स्कूल भवन में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल

कोंडागांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने कन्या स्कूल भवन में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

Swami Atmanand Hindi Medium School
स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:58 PM IST

कोंडागांव: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में अध्ययनरत छात्राओं ने आज शहर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, शहर के एकमात्र सन 1962 से संचालित कन्या स्कूल भवन में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव शासन-प्रशासन द्वारा लिया गया है, जिसके विरोध में स्कूल की सैकड़ों छात्राओं और उनके पालकों ने शहर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया.

छात्राओं का धरना प्रदर्शन

छात्राओं की मांग है कि शहर के एकमात्र सबसे पुरानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन को यथावत रखा जाए और स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल भवन के सेटअप को कहीं और स्थापित किया जाए.

इस विषय में भारतीय जनता पार्टी के कोंडागांव जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि शहर के सबसे पुराने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में कई प्रतिभाएं निकलकर आई है. यह सबसे पुराना भवन है जिसे डिस्टर्ब नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल को कहीं और स्थापित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रायपुर में भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे अशोक गहलोत, कोयला आपूर्ति को लेकर होगी चर्चा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि शहर में और भी जर्जर भवन है जिन पर ध्यान देते हुए शासन-प्रशासन को उन्हें जीर्णोद्धार करना चाहिए. ना कि ऐसे ही भवन जो पुराने है और जो ठीक- ठाक हैं उन्हें डिस्टर्ब किया जाना चाहिए. बल्कि उन्हें संरक्षित करना चाहिए. जरूरत पड़ी तो छात्र-छात्राओं के साथ वे भी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

इस विषय में दीपेश अरोरा भाजपा जिलाध्यक्ष कोंडागांव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने छात्राओं व पालको को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार का निर्णय ले पाना उनके बस में नहीं है. वे उनकी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचा देंगे. जिसके लिए उन्होंने 10 अप्रैल तक का समय मांगा है. इस आश्वासन के बाद छात्राएं ने धरना प्रदर्शन खत्म कर अपने स्कूल को लौटे.

कोंडागांव: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में अध्ययनरत छात्राओं ने आज शहर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, शहर के एकमात्र सन 1962 से संचालित कन्या स्कूल भवन में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव शासन-प्रशासन द्वारा लिया गया है, जिसके विरोध में स्कूल की सैकड़ों छात्राओं और उनके पालकों ने शहर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया.

छात्राओं का धरना प्रदर्शन

छात्राओं की मांग है कि शहर के एकमात्र सबसे पुरानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन को यथावत रखा जाए और स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल भवन के सेटअप को कहीं और स्थापित किया जाए.

इस विषय में भारतीय जनता पार्टी के कोंडागांव जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि शहर के सबसे पुराने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में कई प्रतिभाएं निकलकर आई है. यह सबसे पुराना भवन है जिसे डिस्टर्ब नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल को कहीं और स्थापित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रायपुर में भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे अशोक गहलोत, कोयला आपूर्ति को लेकर होगी चर्चा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि शहर में और भी जर्जर भवन है जिन पर ध्यान देते हुए शासन-प्रशासन को उन्हें जीर्णोद्धार करना चाहिए. ना कि ऐसे ही भवन जो पुराने है और जो ठीक- ठाक हैं उन्हें डिस्टर्ब किया जाना चाहिए. बल्कि उन्हें संरक्षित करना चाहिए. जरूरत पड़ी तो छात्र-छात्राओं के साथ वे भी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

इस विषय में दीपेश अरोरा भाजपा जिलाध्यक्ष कोंडागांव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने छात्राओं व पालको को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार का निर्णय ले पाना उनके बस में नहीं है. वे उनकी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचा देंगे. जिसके लिए उन्होंने 10 अप्रैल तक का समय मांगा है. इस आश्वासन के बाद छात्राएं ने धरना प्रदर्शन खत्म कर अपने स्कूल को लौटे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.