कोंड़ागांव: जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने आये पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया. रमन ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, घटते जनादेश से सरकार डर गई है. साथ ही ट्रांसफर को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला किया.
रमन सिंह ने कहा कि, भूपेश सरकार पर से लोगों का भरोसा पिछले 11 महीनों में हट चुका है. आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में घटते हुए जनाधार को देखते हुए सरकार ने आनन-फानन में चुनाव प्रक्रिया में बदलाव करते हुए मतदाताओं से सीधे अध्यक्ष, महापौर, चुनने का हक छीन लिया है और प्रक्रिया को बदलकर पार्षदों को यह हक दे दिया है.
पढ़ें : राजनांदगांव: DMF की बैठक में 30 करोड़ के कार्यों का हुआ अनुमोदन
ट्रांसफर उद्योग
रमन सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, इनके पास न तो सोच है न विजन है, भूपेश सरकार का ट्रांसफर का उद्योग कोंडागांव में बहुत फल-फूल रहा है, सरकार ने सिस्टम को तबादला उद्योग बना दिया है.