कोंडागांव: राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम गोब्राहीन में शिवलिंग की पूजा अर्चना की - केशकाल में शिवलिंग की पूजा
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम सोमवार को पर्यटन नगरी गोब्राहीन पहुंची. जहां उन्होंने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस के अंत के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की.
कोंडागांव: राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम सावन के आखरी सोमवार और रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यटन नगरी गोब्राहीन पहुंची. जहां सांसद ने शिवलिंग की दर्शन कर पूजा अर्चना की. फूलोदेवी नेताम राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार केशकाल पहुंची थी. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूलोदेवी नेताम का जोरदार स्वागत किया.
सादगी की मिसाल : राजनीति से इतर खेतों में धान लगाती दिखीं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी
इस दौरान सांसद केशकाल की पर्यटन नगरी गोब्राहीन में शिवलिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ ही सांसद ने कोरोना वायरस के अंत के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की. राज्यसभा सांसद ने गोब्राहीन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिवलिंग में जलाभिषेक की. साथ ही देशभर में फैली कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की भगवान शिव जी से कामना की.
कोंडागांव: फूलोदेवी नेताम ने 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया जोरदार स्वागत
इसके अलावा सांसद ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना का विकास कार्य दोगुनी रफ्तार से चलने का आशीर्वाद मांगा. वहीं पूजा के बाद बटराली ग्राम पंचायत के सरपंचों ने सांसद का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पटाखे फोड़कर स्वागत किया.