ETV Bharat / state

मां तेलिन सती मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया दान - कोंडागांव

बस्तर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल की आराध्य देवी तेलिन सती माता मंदिर समिति के पुजारियों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 हजार रुपए की सहायता दी गई है.

priest family of Maa Tallin Sati donated 25 thousand to the Chief Minister's Relief Fund
माँ तेलिन सती मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:42 PM IST

कोंडागांव: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस संकट काल में लोग एकजुट हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. शासन-प्रशासन की मदद के अलावा हर आम और खास इसमें बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखा रहा है, ताकि कोरोना वायरस को जल्द से जल्द हराया जा सके. नकद राशि के साथ ही लोग राशन और अन्य जरूरत की चीजों का वितरण कर रहे हैं.

priest family of Maa Tallin Sati donated 25 thousand to the Chief Minister's Relief Fund
मां तेलिन सती मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में बस्तर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल की आराध्य देवी तेलिन सती माता मंदिर समिति के पुजारियों की ओर से एसडीएम दीनदयाल मंडावी को 25,000 रुपए का दान दिया गया.

एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि अब तक विभिन्न शासकीय, सार्वजनिक और निजी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 2 लाख 21 हजार 100 रुपए का दान किया जा चुका है.

जनता से घर में रहने की अपील

एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने ETV BHARAT के माध्यम से केशकाल की जनता से शासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने और घर में रहने की अपील की है.

कोंडागांव: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस संकट काल में लोग एकजुट हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. शासन-प्रशासन की मदद के अलावा हर आम और खास इसमें बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखा रहा है, ताकि कोरोना वायरस को जल्द से जल्द हराया जा सके. नकद राशि के साथ ही लोग राशन और अन्य जरूरत की चीजों का वितरण कर रहे हैं.

priest family of Maa Tallin Sati donated 25 thousand to the Chief Minister's Relief Fund
मां तेलिन सती मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में बस्तर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल की आराध्य देवी तेलिन सती माता मंदिर समिति के पुजारियों की ओर से एसडीएम दीनदयाल मंडावी को 25,000 रुपए का दान दिया गया.

एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि अब तक विभिन्न शासकीय, सार्वजनिक और निजी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 2 लाख 21 हजार 100 रुपए का दान किया जा चुका है.

जनता से घर में रहने की अपील

एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने ETV BHARAT के माध्यम से केशकाल की जनता से शासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने और घर में रहने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.