कोंडागांव: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस संकट काल में लोग एकजुट हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. शासन-प्रशासन की मदद के अलावा हर आम और खास इसमें बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखा रहा है, ताकि कोरोना वायरस को जल्द से जल्द हराया जा सके. नकद राशि के साथ ही लोग राशन और अन्य जरूरत की चीजों का वितरण कर रहे हैं.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में बस्तर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल की आराध्य देवी तेलिन सती माता मंदिर समिति के पुजारियों की ओर से एसडीएम दीनदयाल मंडावी को 25,000 रुपए का दान दिया गया.
एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि अब तक विभिन्न शासकीय, सार्वजनिक और निजी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 2 लाख 21 हजार 100 रुपए का दान किया जा चुका है.
जनता से घर में रहने की अपील
एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने ETV BHARAT के माध्यम से केशकाल की जनता से शासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने और घर में रहने की अपील की है.