ETV Bharat / state

कोंडागांव : पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारियों पर धांधली का आरोप - कोंडागांव खबर

कोंडागांव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी और ग्राम पंचायत वनउसरी से सरपंच प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारियों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

Presiding officers accused of rigging in Panchayat elections in kondagaon
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:18 PM IST

कोंडागांव : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी बुधराम नेताम और ग्राम पंचायत वनउसरी से सरपंच प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. प्रत्याशियों ने विरोधी दल के प्रत्याशियों से साठ-गांठ कर चुनाव जितवाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन शून्य करने की मांग की है.

पीठासीन अधिकारियों पर धांधली का आरोप

जिला पंचायत के प्रत्याशी बुधराम नेताम ने सबूत प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'वन उसरी में मतदान कर्मचारियों में वन विभाग में पदस्थ नोहर सिंह गुरु शामिल था. जिसे क्षेत्र में गुरु जनाब के नाम से जाना जाता है. गुरु जनाब ने सोशल मीडिया पर बनाए गए 'वन उसरी संगवारी' ग्रुप में मतदान दिवस, 28 जनवरी की सुबह 5:49 मिनट पे हामचो प्रत्याशी मन के बधाई संदेश प्रेषित किया, जबकि उस समय मतदान शुरू भी नहीं हुआ था. यहां तक कि मतदान के बाद मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित ग्रामीणों ने मतगनणा की जानकारी चाही तो कर्मचारियों ने मना कर दिया लेकिन बाहर बैठे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि किसी सोशल मीडिया ग्रुप में पूरी जानकारी आ रही है.

'पुनः मतगणना के लिए किया आवेदन'

इसके बाद प्रत्याशी बुधराम नेताम के एजेंट ने पुनः मतगणना का आवेदन किया. जिसे मतदान अधिकारी ने स्वीकार करने से मना कर दिया. इसके बाद बिना आवेदन स्वीकार किए अधिकारी ने पुनः मतगणना कर नया गणना पत्र भी जारी किया जिसमें विजयी प्रत्याशी को 2 वोट कम प्राप्त होना दर्शाया गया है.

पढ़ें :कोंडागांव: न धान रखने की जगह और न बारदाना, खरीदी बंद होने से किसान परेशान

'नहीं दी गई मतगणना की पर्ची'

बुधराम नेताम ने कहा कि 'जिस प्रकार से उक्त बूथ में विरोधी प्रत्याशियों के साथ साठ-गांठ दिखाई दे रही है. ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि क्षेत्र क्रमांक 11 के अन्य बूथों में भी इस प्रकार की गड़बड़ी हुई हो. क्षेत्र क्रमांक 12 में भी कई पोलिंग बूथों के मतदान अधिकारियों ने गणना पर्ची ही नहीं दी'.

पढ़ें :कोंडागांव: बिना इलाज दम तोड़ देते थे इस गांव के लोग, ITBP ने अपने कैंप में शुरू किया इलाज

जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन शून्य करने की मांग की और इस धांधली में शामिल कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की गई है. इस संदर्भ में एक पत्र पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा गया है.

कोंडागांव : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी बुधराम नेताम और ग्राम पंचायत वनउसरी से सरपंच प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. प्रत्याशियों ने विरोधी दल के प्रत्याशियों से साठ-गांठ कर चुनाव जितवाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन शून्य करने की मांग की है.

पीठासीन अधिकारियों पर धांधली का आरोप

जिला पंचायत के प्रत्याशी बुधराम नेताम ने सबूत प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'वन उसरी में मतदान कर्मचारियों में वन विभाग में पदस्थ नोहर सिंह गुरु शामिल था. जिसे क्षेत्र में गुरु जनाब के नाम से जाना जाता है. गुरु जनाब ने सोशल मीडिया पर बनाए गए 'वन उसरी संगवारी' ग्रुप में मतदान दिवस, 28 जनवरी की सुबह 5:49 मिनट पे हामचो प्रत्याशी मन के बधाई संदेश प्रेषित किया, जबकि उस समय मतदान शुरू भी नहीं हुआ था. यहां तक कि मतदान के बाद मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित ग्रामीणों ने मतगनणा की जानकारी चाही तो कर्मचारियों ने मना कर दिया लेकिन बाहर बैठे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि किसी सोशल मीडिया ग्रुप में पूरी जानकारी आ रही है.

'पुनः मतगणना के लिए किया आवेदन'

इसके बाद प्रत्याशी बुधराम नेताम के एजेंट ने पुनः मतगणना का आवेदन किया. जिसे मतदान अधिकारी ने स्वीकार करने से मना कर दिया. इसके बाद बिना आवेदन स्वीकार किए अधिकारी ने पुनः मतगणना कर नया गणना पत्र भी जारी किया जिसमें विजयी प्रत्याशी को 2 वोट कम प्राप्त होना दर्शाया गया है.

पढ़ें :कोंडागांव: न धान रखने की जगह और न बारदाना, खरीदी बंद होने से किसान परेशान

'नहीं दी गई मतगणना की पर्ची'

बुधराम नेताम ने कहा कि 'जिस प्रकार से उक्त बूथ में विरोधी प्रत्याशियों के साथ साठ-गांठ दिखाई दे रही है. ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि क्षेत्र क्रमांक 11 के अन्य बूथों में भी इस प्रकार की गड़बड़ी हुई हो. क्षेत्र क्रमांक 12 में भी कई पोलिंग बूथों के मतदान अधिकारियों ने गणना पर्ची ही नहीं दी'.

पढ़ें :कोंडागांव: बिना इलाज दम तोड़ देते थे इस गांव के लोग, ITBP ने अपने कैंप में शुरू किया इलाज

जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन शून्य करने की मांग की और इस धांधली में शामिल कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की गई है. इस संदर्भ में एक पत्र पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा गया है.

Intro:जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के अभ्यर्थी बुधराम नेताम व ग्राम पंचायत वन उसरी से सरपंच प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारियो और कर्मचारी पे विरोधी दल के प्रत्याशियों से साठ-गांठ कर चुनाव जितवाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचंन शून्य करने की मांग का ज्ञापन सौपा
Body:इस दरम्यान जिला पंचायत के अभ्यर्थी बुधराम नेताम ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि वन उसरी में मतदान कर्मचारियों जिसमें वन विभाग में पदस्थ नोहर सिंग गुरु जिसे क्षेत्र में गुरु जनाब के नाम से जाना जाता है के द्वारा अपने द्वारा बनाये "वन उसरी संगवारी" व्हाट्सएप्प ग्रुप में मतदान दिवस 28 .1 .20 को प्रातः 5 .49 मिनट पे हामचो प्रत्याशी मन के बधाई संदेश प्रेषित किया जबकि उस समय मतदान प्रारम्भ भी नही हुआ था ,यहा तक कि मतदान के बाद मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित ग्रामीण जनो द्वारा मतगनणा की जानकारी बार-बार मांगे जाने पे मतदान कर्मचारियों द्वारा अभी मतगणना जारी है का हवाला दिया जाता रहा लेकिन बाहर बैठे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि किसी व्हटसुप ग्रुप में पूरी जानकारी आ रही है ,पता करने पे गुरु जनाब के द्वारा निर्मित वन उसरी संगवारी ग्रुप में गुरु जनाब द्वारा पूरी जानकारी दी जा रही है लेकिन अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पे भी परिणाम जारी नही दिया जा रहा था जिससे ग्रामीण रुष्ट होते हुए वहां से चले गए रात्रि लगभग 10 बजे मतदान कर्मियों द्वारा परिणाम बताया गया जिससे ग्रामीण खुश नही हुए और उन्होंने बुधराम नेताम के एजेंट के द्वारा पुनः मतगणना का आवेदन लगाया जिसे मतदान अधिकारी द्वारा स्वीकार करने से मना कर दिया गया ,यही नही बिना आवेदन स्विकार किये अधिकारी द्वारा पुनः मतगणना कर नया गणना पत्र जारी किया जिसमें विजयी प्रत्याशी को 2 वोट कम प्राप्त होना दर्शाया गया , बुधराम नेताम ने कहा कि जिस प्रकार से उक्त बूथ में विरोधी प्रत्याशियों के साथ साठ-गाठ परिलक्षित हो रही है ऐसी संभावना से इनकार नही किया जा सकता कि क्षेत्र क्रमांक 11 के अन्य बूथों में भी इस प्रकार साठ-गाठ ना हुई हो, उसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 12 में भी कई पोलिंग बूथों के मतदान अधिकारियों ने गणना पर्ची ही नही दी ,
चूँकि क्षेत्र क्रमांक 12 के अधिकांश पोलिंग बूथ संवेदनशील है ऐसे में वहां भी मतदान को प्रभावित किये जाने की आशंका से इनकार नही है


बाइट_गीतेश गांधी, जिला महामंत्री कांग्रेस, कोंडागांवConclusion:ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र क्रमांक 11 के अभ्यर्थी बुधराम एवम क्षेत्र क्रमांक 12 की अभ्यर्थी देवकी मंडावी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन शून्य करने की मांग की और इस साठ गाँठ में शामिल कर्मचारियों पे अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई इस आशय का पत्र पुलिस अधीक्षक को भी सौपा गया।
Last Updated : Feb 5, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.