कोंडागांव: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे अहम भूमिका स्वास्थ्यकर्मी निभा रहे हैं. जिले के केरावाही उपस्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य संयोजक संतोषी मानिकपुरी ने मानवता की मिसाल पेश की है. संतोषी गर्भवती हैं प्रसव का वक्त करीब है. लेकिन वे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन-रात समाजसेवा कर रही हैं.
गर्भावस्था के इस आखिरी महीने में ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है. प्रसव का वक्त करीब है लेकिन संतोषी बिना किसी डर के ऐसे संवेदनशील समय में समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य और मिली जिम्मेदारी के बीच सेवा को प्राथमिकता दे रही हैं. वे अपने साथ ही खुद और परिवार को लेकर भी एहतियात बरत रही है.
क्या कहती हैं संतोषी
ETV भारत से चर्चा के दौरान संतोषी ने बताया कि 'आज देश के लिए सेवा करने का अवसर मिला है तो मैं अपना पूरा योगदान देना चाहती हूं. स्वास्थ्य के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दिनभर कार्य करने के बाद रात में बहुत तकलीफ होती है. कमर दर्द से कभी-कभी रात भर सो नहीं पाती हैं. लेकिन जब तक संक्षम हैं काम करती रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग में प्रथम नियुक्ति जिला के ओरछा में हुई थी. ऐसे जटिल क्षेत्रों में भी काम कर चुकी हैं. जहां साइकिल और पैदल चल कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देनी होती थी.
पढ़ें: Special: नारायणपुर में वनोपज के नकद भुगतान से खिले ग्रामीणों के चेहरे
गांव की पहली पसंद
संतोषी के सेवाभाव को देखते हुए, गांव की गर्भवती महिलाएं भी अपना प्रसव इनके हाथों कराना चाहती हैं. साथ ही मितानिन इनके कार्यों की हमेशा सराहना करती रही हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केरावाही में आज तक प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु नहीं हुई है.
उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित
स्वयं गर्भवती होने के बावजूद भी कोरोना वायरस को लेकर इतनी सजग हैं कि गांव में होम कॉरेंनटाइन में रखे हुए अन्य राज्यों से आए हुए कामगार ग्रामीण मजदूरों की देख- रेख करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस, हाथ धुलाई, सहित अन्य सावधानियों की समझाइश देते हुए अपने क्षेत्र में डटी हुई हैं. इसके साथ ही केरावाही और ग्राम पंचायत बाडरा में 50 से भी अधिक दूसरे राज्य से मजदूरी करके लौटे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें घर-घर जाकर वायरस से बचाव की सलाह दे रही हैं. कोंडागांव जिला कलेक्टर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए संतोषी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.