ETV Bharat / state

पुलिस को देख घबराए शराब तस्कर, बीच सड़क पेटी छोड़ हुए फरार - Police seized alcohol in kondagaon

पुलिस की तगड़ी नाकेबंदी के बीच शराब तस्कर शराब की पेटी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शराब की 12 पेटी जब्त कर ली है.

Police seized 12 cases of alcohol in kondagaon
कोंडागांव पुलिस की तस्करों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:40 PM IST

कोंडागांव : पुलिस की ओर से लगातार शराब के तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान चार पाहिया वाहन का पीछा किया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले.

पुलिस को देख घबराए शराब तस्कर

तस्कर तो पुलिस की आंखों में धूल झोककर मौके से फरार हो गए, लेकिन इस दौरान उन्हें 12 पेटी शराब को बीच सड़क पर ही छोड़नी पड़ी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बेरिकेड तोड़कर भागे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से हर नाके का बेरिकेड तोड़कर भाग रहा है, पुलिस की ओर से इस बात की सूचना फौरन फरसगांव और केशकाल थाना प्रभारी को दी गई, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी फरसगांव ने थाना के सामने नाकेबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुकी. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन कुछ देर बार गाड़ी आंखों से ओझल हो गई.

पढ़ें : महामसुंद : 2 लाख की अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम जुगानी कलार लिमउपदर में 12 पेटी शराब मैदान में रखी है. सूचना पर थाना फरसगांव की टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 पेटी शराब जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि, महासमुंद की खल्लारी पुलिस ने भी अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 40 पेटी अंग्रेजी शराब और दो वाहन जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है.

कोंडागांव : पुलिस की ओर से लगातार शराब के तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान चार पाहिया वाहन का पीछा किया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले.

पुलिस को देख घबराए शराब तस्कर

तस्कर तो पुलिस की आंखों में धूल झोककर मौके से फरार हो गए, लेकिन इस दौरान उन्हें 12 पेटी शराब को बीच सड़क पर ही छोड़नी पड़ी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बेरिकेड तोड़कर भागे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से हर नाके का बेरिकेड तोड़कर भाग रहा है, पुलिस की ओर से इस बात की सूचना फौरन फरसगांव और केशकाल थाना प्रभारी को दी गई, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी फरसगांव ने थाना के सामने नाकेबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुकी. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन कुछ देर बार गाड़ी आंखों से ओझल हो गई.

पढ़ें : महामसुंद : 2 लाख की अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम जुगानी कलार लिमउपदर में 12 पेटी शराब मैदान में रखी है. सूचना पर थाना फरसगांव की टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 पेटी शराब जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि, महासमुंद की खल्लारी पुलिस ने भी अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 40 पेटी अंग्रेजी शराब और दो वाहन जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.