कोंडागांव: बारदाने कमी, बदइंतजामी औक धान खरीदी बंद होने को लेकर केशकाल के अंबेडकर चौक किसानों ने चक्काजाम किया. किसानों ने सोमवार को भी चक्काजाम किया था. मंगलवार को पुलिस ने किसानों पर सख्ती दिखाते हुए रास्ता खाली कराया. इस दौरान कथित तौर पुलिस और किसानों के बीच झूमा-झटकी हुई. इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया.
देर शाम पुलिस ने किसानों को वहां से हटाकर रास्ता खाली कराया है. धान खरीदी नहीं होने के कारण किसान लगातार परेशान हैं. धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की भी कमी लगातार सामने आ रही है, जिसकी वजह से धान खरीदी नहीं हो पा रही है. इससे गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया था.
मंगलवार को केशकाल का बाजार लगता है.आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के कारण आने-जाने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था. सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने किसानों को रास्ते से तो हटा दिया लेकिन धान खरीदी पूरी कब होगी, ये सवाल अधूरा रहा गया.