कोंडागांव: पुलिस का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांकेर रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक के साथ जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले में तैनात पुलिस जवानों ने खुलकर अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी. जवानों ने वेतन, भत्ता, आवास के साथ कई समस्याओं के बारे में अपने अधिकारियों को बताया है. जिसपर अधिकारियों ने जल्द ही समस्या को हल करने की बात कही है.
निरीक्षण कार्यमक्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों को अनुशासन में रहने, जनता के साथ अच्छे व्यवहार करने और जनता से जुड़कर काम करने के साथ ड्यूटी के समय सतर्क रहने की बात कही.
कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) निकीता तिवारी मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) दीपक मिश्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोंडागांव कपिल चंद्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसगांव बीएस खूंटियां के साथ जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी और जवान मौजूद रहे.