कोंडागांव: जिले के केशकाल में ऑल इंडिया ब्राह्मण संगठन और सर्व ब्राह्मण संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को वृक्षारोपण किया गया. सर्व ब्राह्मण समाज के निमार्णाधीन भवन और बडे़ शिव मंदिर में वृक्षारोपण किया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के तहत किया गया. इस दौरान अमरूद, आम, आंवला, नीम सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया.
एक पेड़ सालभर में 700 किलो शुद्ध ऑक्सीजन का करता है उत्सर्जन
ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष रश्मि विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि एक सामान्य पेड़ सालभर में करीब 20 किलो धूल के कणों को सोख सकता है और हर साल करीब 700 किलोग्राम शुद्ध ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है. गर्मियों में एक बड़े पेड़ के नीचे औसतन 4 डिग्री तक तापमान कम रहता है. वहीं इस दौरान अन्य लोगों से भी पेड़ लगाने के लिए अपील की गई.
इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया ब्राह्मण संगठन के संरक्षक जी एस मिश्रा, सुनीता अग्निहोत्री, विपिन अग्निहोत्री और जिलाध्यक्ष रश्मि विपिन अग्निहोत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
बरसात के मौसम में लगाए जाते हैं सबसे ज्यादा पौधे
बता दें कि बरसात के मौसम में प्रदेश के कई सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि सहित आम लोग भी पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करते हैं. इस दौरान हजारों-लाखों की संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हैं.
हरेली के दिन लगाए गए 2 लाख पौधे
प्रदेश में इस साल हरेली त्योहार के मौके पर एक दिन में करीब 2 लाख पौधे रोपे गए हैं. इसमें राज्य के सभी जिले शामिल हैं. इस दौरान प्रदेश में फलदार, छायादार, औषधीय सहित अन्य पौधे लगाए गए. ये सभी पौधे गौठानों और आवर्ती चराई क्षेत्रों में लगाए हैं.