कोंडागांव : राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आम जनता ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है. लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'असली मायने में हमें आज पूरी तरह से आजादी मिली है'.
लोगों ने कहा कि, 'मोदी सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे उसे पूरा किया है'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'अब कश्मीर गोली और आतंक से आजाद हो जाएगा'. साथ ही युवाओं ने कहा कि, 'अब हम वहां जाकर व्यवसाय कर सकेंगे. वहां चीजों का आयात-निर्यात कर सकेंगे'.
पढ़ें : Video : वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर से जानिए धारा 370 का इतिहास और भविष्य
लोगों का कहना है कि 1947 के बाद आज दूसरी बार देश पूरी तरह से आजाद हुआ है. कश्मीर को असल मायने में आज ही आजादी मिली है.