ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने पीसीसी अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

कोंडागांव जिले में लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित जिले के आला अधिकारियों की ओर से रोजना समीक्षा बैठक की जा रही है. साथ ही बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विचार विमर्श किया जाता है.

Review meeting for lockdown 2.0 success
लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:45 AM IST

कोंडागांवः वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन को लेकर रोजाना शासन-प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक की जाती है, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इंतजामों को लेकर समीक्षाएं करते हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों से बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विचार विमर्श किया जाता है.

लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बताया कि जिले के लगभग 6 लाख जनता के लिए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन 2.0 सफल बनाने और कड़ाई से पालन कराने व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को लेकर रोजाना समीक्षाएं की जा रही हैं और जिले में खाद्यान्न की कहीं भी कोई कमी नहीं है.

पढ़ेंः-रायपुर में अगले 72 घंटों तक टोटल लॉकडाउन, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि वे खुद भी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं कहीं-कहीं पर दाल की कमी देखी गई है जिसे स्व-सहायता समूह की ओर से पूरी की जा रही है. सब्जी किसानों-व्यापारियों के इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सरकार किसानों के हितों पर विचार करेगी. फसलों को बेचने के लिए किसान स्वतंत्र हैं. बिचौलियों की जरूरत नहीं है, उनके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं ताकि वे मंडियों में सब्जियों को बेच सकें.

पढ़ेंः-कोरोना अलर्ट : बीजापुर से सटी तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा पर विशेष सतर्कता

साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हुए स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन के लोगों , अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

कोंडागांवः वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन को लेकर रोजाना शासन-प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक की जाती है, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इंतजामों को लेकर समीक्षाएं करते हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों से बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विचार विमर्श किया जाता है.

लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बताया कि जिले के लगभग 6 लाख जनता के लिए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन 2.0 सफल बनाने और कड़ाई से पालन कराने व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को लेकर रोजाना समीक्षाएं की जा रही हैं और जिले में खाद्यान्न की कहीं भी कोई कमी नहीं है.

पढ़ेंः-रायपुर में अगले 72 घंटों तक टोटल लॉकडाउन, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि वे खुद भी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं कहीं-कहीं पर दाल की कमी देखी गई है जिसे स्व-सहायता समूह की ओर से पूरी की जा रही है. सब्जी किसानों-व्यापारियों के इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सरकार किसानों के हितों पर विचार करेगी. फसलों को बेचने के लिए किसान स्वतंत्र हैं. बिचौलियों की जरूरत नहीं है, उनके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं ताकि वे मंडियों में सब्जियों को बेच सकें.

पढ़ेंः-कोरोना अलर्ट : बीजापुर से सटी तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा पर विशेष सतर्कता

साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हुए स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन के लोगों , अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.