कोंडागांव : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम (MLA Kondagaon Mohan Markam) 6 दिवसीय कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे में हैं. इसी कड़ी में वे कोंडागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीरागांव, करकट्टी में सांस्कृतिक भवन भूमिपूजन, ग्राम पंचायत कुम्हारी भगदेवा में देवगुड़ी भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बड़े भिरावन्ड में सामुदायिक भवन लोकार्पण एवं देवगुड़ी भूमिपूजन, ग्राम पंचायत खड़का में नल जल योजना अंतर्गत कार्य का भूमिपूजन करते ग्राम पंचायत बफना पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ विधायक का स्वागत सत्कार (PCC Chief Mohan Markam gifted crores in Kondagaon ) किया.
ग्रामीणों की मांगों को किया पूरा : विधायक मोहन मरकाम ने ग्राम पंचायत बफना के आश्रित ग्राम फरसगांव में देवगुड़ी भूमिपूजन, ग्राम बफना मालगुजार पारा में सामुदायिक भवन लोकार्पण, आंगनबाड़ी से कुरसो कौशिक घर तक सीसी रोड 205 मीटर लोकार्पण, देवांगन पारा सांस्कृतिक भवन लोकार्पण, जयराम देवांगन घर से भक्तु यादव घर तक सीसी सड़क 200 मीटर भूमिपूजन, पंचायत भवन परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य भूमिपूजन, सामुदायिक शौचालय लोकार्पण, यात्री प्रतीक्षालय भूमिपूजन, कन्हई यादव घर के समीप पुलिया निर्माण कार्य लोकार्पण के साथ कुल 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सौगात (Construction work and land worship in villages) दी.
ये भी पढ़ें- कोंडागांव में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती
दो करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात : विधायक मोहन मरकाम ने क्षेत्रवासियों को लगभग दो करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी. मरकाम ने कहा कि '' कांग्रेस पार्टी सदैव ग्रामीणों किसानों मजदूरों के उत्थान के लिए काम करती है और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के माध्यम से प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है. मेरे कार्यकाल के दौरान आपके गांवों की जितनी भी मांगे रहीं हैं मैने प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास किया है. आगे भी मेरा प्रयास रहेगा आपकी सभी मांग जल्द पूर्ण हो. इतने बरसते पानी के बीच में आप लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके लिए आप सभी का धन्यवाद . आप सभी का स्नेह सदैव यूं ही बना रहे ऐसी आशा करूंगा.''