कोंडागांव: बढ़ती महंगाई के विरोध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC chief Mohan Markam) के नेतृत्व में कांग्रेस ने चक्का जाम किया. मरकाम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 15 मिनट तक चक्का जाम रखा. पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बस को अपने कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मारते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिससे रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों सड़क पर कतार लग गई.
मोहन मरकाम ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं कर होती, केंद्र सरकार के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा. हमने 15 मिनट के लिए मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
महंगाई के खिलाफ मोर्चा: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस करेगी 5 मिनट के लिए चक्काजाम
महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरुवार को प्रदेश की जनता से आह्वान किया था कि सभी 18 जून को दोपहर 12 बजे 5 मिनट के लिए जहां है, वहीं थम जाए और चक्काजाम कर महंगाई का विरोध करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहा था कि वे सभी अपने क्षेत्रों में इस सांकेतिक चक्काजाम को सफल बनाने में जुट जाएं.
महिला कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
महिला कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए थे. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे. तीनों ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ती हुई महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस की दिग्गज तीनों नेत्रियों ने कहा कि 'एक बार चाय पी, दूसरी बार धोखे से पी. अब बासी चाय को फेंकना होगा. कोरोना काल में लोगों को दाल रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है.' इस दौरान कांग्रेस ने एक सीडी भी जारी की थी. सीडी में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार (Modi Governent) को जिम्मेदार ठहराया गया है.
लगातार कांग्रेसी कर रहे प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ (protest against central government) मोर्चा खोल रखा है. बीते 11 जून को भी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का गरियाबंद में विरोध प्रदर्शन, बैल से बाइक को खिंचवाया
बैल से बाइक खींचकर जताया था विरोध
पेट्रोल और डीजल की कीमत (prices of petrol diesel) में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था. गरियाबंद के गोहरापदर में भी 5 जून को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जिसमें कार्यकर्ताओं ने बैल से बाइक खींची थी.
गरियाबंद में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी (women protest against inflation) विरोध जताया था. वे अपने सिर पर (एलपीजी सिलेंडर) गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा लेकर चलती नजर आईं थी. महिलाओं का कहना था है कि गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ी हुई कीमतों में वे सिलेंडर नहीं खरीद पा रही हैं. कोरोना काल में वैसे भी गरीबों के काम धंधे बंद रहे. जिसकी वजह से वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऊपर से ये महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है.