कोंडागांव: पेड़ों की रक्षा का संकल्प लेते हुए सोमवार को कोंडागांव वन मंडल के कर्मचारियों ने पेड़ों को राखियां बांधी. साल 2005 से लगातार हर साल कोंडागांव वन मंडल के कर्मचारी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पेड़ों को राखी बांधते हैं. कोंडागांव वन मंडल के कर्मचारियों ने विशाल राखी बनाकर, मुख्य मार्ग NH30 पर फारेस्ट ऑफिस के सामने साल वृक्ष के पेड़ पर बांधा.
इस साल भी जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम और डीएफओ (DFO) की उपस्थिति में सभी कर्मचारियों ने पेड़ की पूजा कर उसे रक्षा सूत्र (राखी) बांधी. जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि कोंडागांव वन मंडल की ओर से पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को रक्षा सूत्र (राखी) बांधी जाती है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया जाता है.
कांकेर: युवाओं की नेक पहल, पेड़ों को राखियां बांध रक्षा का दिया वचन
जागरुकता लाने का प्रयास: DFO
कोंडागांव डीएफओ (DFO) उत्तम गुप्ता ने बताया कि 2005 से रक्षाबंधन के दिन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की ओर से जिले में पेड़ों की सुरक्षा और लोगों में वृक्षों की कटाई के साथ उसके बचाव को लेकर जागरुकता लाने के लिए यह प्रयास किया जाता है. ताकि लोग पेड़ों को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाएं और उनकी रक्षा करें.
जीवनदाता हैं पेड़
उत्तम ने बताया कि इससे गर्डलिंग कर रहे कई पेड़ों को बचाने में भी सहायता मिल सकती है. लगातार वन विभाग के कर्मचारी पेड़ों की कटाई और गर्डलिंग से होने वाले वनों के नुकसान को बचाने के लिए प्रयासरत हैं. क्योंकि पेड़ मनुष्य के लिए जीवनदाता हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ों की रक्षा की जाए और पौधारोपण भी किया जाए. जिले में सभी जगहों पर रक्षाबंधन के दिन ग्रामीणों की मदद से पेड़ों को राखी बांधकर यह त्यौहार मनाया जाता है.