कोंडागांव: NSUI के प्रदेश प्रवक्ता ने सोमवार को शासकीय बालक छात्रावास पहुंच छात्रों को मास्क बांटा. इस दौरान प्रवक्ता अमीन पारेख ने छात्रों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक और सतर्कता बरतने का निवेदन भी किया.
चाइना से फैले इस बीमारी ने आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जगह-जगह इस बीमारी से बचाव के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. छात्रावास में रहने वाले बच्चों को बाहरी दुनिया की खबरों से अवगत होना संभव नहीं हो पाता है, इसलिए NSUI ने स्वयं छात्रावास जाकर वहां रहने वाले छात्रों को इस जानलेवा वाइरस के बारे में बताया.
पढ़ें-'यारा दी महफिल' में झूम उठे जवान, घर जैसा माहौल देने की कोशिश