कोंडागांव: केशकाल नगर को स्वच्छ बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर विद्यालय सुरडोंगर केशकाल के एनएसएस स्टूडेंटस ने सुरडोंगर तालाब की सफाई की.
साफ-सफाई अभियान के दौरान पिछले साल नवरात्रि और गणेश चतुर्थी में विसर्जन की गई मूर्तियों को पंचायतकर्मियों ने बाहार निकाला. नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तालाब के सामने बैठक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की भी बात कही.
पढ़ें : कांग्रेस ने बनाई घोषणापत्र क्रियान्वयन कमेटी, छत्तीसगढ़ की टीम में ये चेहरे शामिल
नगर अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने नगरवासियों से प्रस्ताव को जल्द ही मीटिंग में पारित कर काम शुरू कराने का आश्वासन दिया. साथ ही यह आदेश भी दिया कि पंचायत के सफाईकर्मियों की ओर से नियमित सफाई की जाएगी.