ETV Bharat / state

कोंडागांव: छात्रों ने उठाया तालाबों की सफाई की बीड़ा

शासकीय उच्चतर विद्यालय सुरडोंगर केशकाल के एनएसएस स्टूडेंट्स ने तालाबों की सफाई का बीड़ा उठाया है.

एन.एस.एस स्टूडेंटस ने तालाब की सफाई की
एन.एस.एस स्टूडेंटस ने तालाब की सफाई की
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 2:29 PM IST

कोंडागांव: केशकाल नगर को स्वच्छ बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर विद्यालय सुरडोंगर केशकाल के एनएसएस स्टूडेंटस ने सुरडोंगर तालाब की सफाई की.

सुरडोंगर तालाब की सफाई
सुरडोंगर तालाब की सफाई

साफ-सफाई अभियान के दौरान पिछले साल नवरात्रि और गणेश चतुर्थी में विसर्जन की गई मूर्तियों को पंचायतकर्मियों ने बाहार निकाला. नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तालाब के सामने बैठक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की भी बात कही.

सुरडोंगर तालाब की सफाई
सुरडोंगर तालाब की सफाई

पढ़ें : कांग्रेस ने बनाई घोषणापत्र क्रियान्वयन कमेटी, छत्तीसगढ़ की टीम में ये चेहरे शामिल

नगर अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने नगरवासियों से प्रस्ताव को जल्द ही मीटिंग में पारित कर काम शुरू कराने का आश्वासन दिया. साथ ही यह आदेश भी दिया कि पंचायत के सफाईकर्मियों की ओर से नियमित सफाई की जाएगी.

सुरडोंगर तालाब की सफाई
सुरडोंगर तालाब की सफाई

कोंडागांव: केशकाल नगर को स्वच्छ बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर विद्यालय सुरडोंगर केशकाल के एनएसएस स्टूडेंटस ने सुरडोंगर तालाब की सफाई की.

सुरडोंगर तालाब की सफाई
सुरडोंगर तालाब की सफाई

साफ-सफाई अभियान के दौरान पिछले साल नवरात्रि और गणेश चतुर्थी में विसर्जन की गई मूर्तियों को पंचायतकर्मियों ने बाहार निकाला. नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तालाब के सामने बैठक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की भी बात कही.

सुरडोंगर तालाब की सफाई
सुरडोंगर तालाब की सफाई

पढ़ें : कांग्रेस ने बनाई घोषणापत्र क्रियान्वयन कमेटी, छत्तीसगढ़ की टीम में ये चेहरे शामिल

नगर अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने नगरवासियों से प्रस्ताव को जल्द ही मीटिंग में पारित कर काम शुरू कराने का आश्वासन दिया. साथ ही यह आदेश भी दिया कि पंचायत के सफाईकर्मियों की ओर से नियमित सफाई की जाएगी.

सुरडोंगर तालाब की सफाई
सुरडोंगर तालाब की सफाई
Intro:केशकाल नगर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर विद्यालय सुरडोंगर केशकाल के एन.एस.एस के छात्र- छात्राओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में एक दिवसीय साफ- सफाई अभियान के चलते केशकाल सुरडोंगर तालाब में सफाई किया।
Body:सुरडोंगर तालाब में गतवर्ष नवरात्रि व गणेश चतुर्थी में विसर्जन किये गए प्रतिमाओं के ढांचे भी तालाब के किनारे पड़े मिले, जिसे पँचायत कर्मियों द्वरा निकाला गया ।
इस अवसर पर नगर वासियो ने नगर पंचायत अध्यक्ष से तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तालाब के सामने बैठक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बात भी कही । Conclusion:नगर अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने नगरवासियों इस प्रस्ताव को जल्द ही मीटिंग मे पारित कर कार्य को करवाने का आश्वासन दिया।
स्वच्छता की इस मुहिम में केशकाल नगर पँचायत के अध्यक्ष रौशन
पंचायत के सफाई कर्मियो को नगर के सभी तालाबों की नियमित सफाई करने का आदेश भी दिया ।
Last Updated : Jan 21, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.