कोंडागांव: लॉकडाउन के दूसरे चरण में 20 अप्रैल के बाद थमे हुए आम जनजीवन को सुचारू करने, मनरेगा कार्यों में लगे मजदूरों को प्रोत्साहन देने और हौसला बढ़ाने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम खुद उनके साथ मिलकर काम करते नजर आए. उन्होंने मजदूरों के साथ फावड़ा भी चलाया और उनकी हौसला अफजाई की.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गए लॉकडाउन के कारण जिंदगी थम गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केवल 36 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 25 लोगों को ठीक भी कर लिया गया है और 11 लोगों का इलाज जारी है. जल्द ही उन्हें भी ठीक कर लिया जाएगा.
23 जिले ग्रीन जोन में चिन्हित किए गए हैं
संक्रमण और ना बढ़े इसके लिए प्रदेश में कुछ पाबंदियों के साथ आम जनजीवन में ढील दी गई है. चूंकि प्रदेश में 23 जिले ग्रीन जोन में चिन्हित किए गए हैं, जहां कोरोना के मामले नहीं पाए गए हैं. इसलिए यहां थोड़ी ढील देते हुए सरकार ने रियायत दे दी गई है, इस दौरान लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए विकास कार्यों को धीरे-धीरे निरीक्षण में शुरू किया जा रहा है.