कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयास के तहत, कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का सघन सर्वे कर उनकी जांच कराई जाएगी. इसके लिए पीसीसी चीफ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कोरोना सघन सर्वे सामुदायिक अभियान के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाई.
घर-घर जाकर करेंगे जांच
ये वाहन कोंडागांव जिले के अलग-अलग गांवों में अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलाएगा. कोंडागांव जिले में यह अभियान 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन घर-घर जाकर कोरोना के संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान करेंगे. इसकी बाद उस मरीज की कोरोना जांच कराई जाएगी.
रायपुर: जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 26 लाख रुपये बरामद
कार्यक्रम में अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन कश्यप, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस टोप्पो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी और कोंडागांव के गणमान्य नागरिक समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
कोंडागांव में अब तक करोना के 1 हजार 507 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब 733 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में फिलहाल अभी करीब 313 मरीज एक्टिव हैं. वहीं प्रदेश की बात करें तो अब तक राज्य में 1 लाख 26 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 27 हजार 857 केस अभी एक्टिव हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1 हजार 81 मरीजों की मौत हो चुकी है.