ETV Bharat / state

कोंडागांव: मोहन मरकाम ने ग्राम पंचायतों में पानी टैंकरों का किया वितरण - kondagaon news

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोंडागांव के 9 ग्राम पंचायतों में पानी टैंकर का वितरित किया. उन्होंने कोंडागांव ब्लॉक को 5 टैंकर और माकड़ी ब्लॉक को 4 टैंकर बांटे.

Mohan Markam distributes tanker in Kondagaon
मोहन मरकाम ने ग्राम प्रचायतों में टैंकरों का किया वितरण
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:22 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने जिले के नौ ग्राम पंचायतों में टैंकर वितरित किया. इन ग्राम पंचायतों में टैंकर की सख्त जरूरत थी, जिसे मोहन मरकाम ने प्रमुखता दी. जिन ग्राम पंचायतों को टैंकर मिला, उनमें मालाकोट, धनपुर, कुम्हारी, लेमडी, फुकागिरोला, एरला, छोटेसलना, शामपुर और बवई पंचायत शामिल हैं.

मोहन मरकाम ने ग्राम प्रचायतों में टैंकरों का किया वितरण

बिजली, पानी और सड़क पर लोगों को अधिकार

कोंडागॉव ब्लॉक को 5 टैंकर दिया गया. वहीं माकड़ी ब्लॉक को 4 टैंकर मिला. टैंकर मिलने से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर मोहन मरकाम ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों के अधिकार क्षेत्र में आता है. कांग्रेस सरकार की यही कोशिश रहती है कि जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

कोंडागांव को एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम एंबुलेंस की सौगात

टैंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता यूसुफ रिजवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोंडागांव भारत देवांगन मौजूद समेत कई लोग मौजूद रहें.

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने जिले के नौ ग्राम पंचायतों में टैंकर वितरित किया. इन ग्राम पंचायतों में टैंकर की सख्त जरूरत थी, जिसे मोहन मरकाम ने प्रमुखता दी. जिन ग्राम पंचायतों को टैंकर मिला, उनमें मालाकोट, धनपुर, कुम्हारी, लेमडी, फुकागिरोला, एरला, छोटेसलना, शामपुर और बवई पंचायत शामिल हैं.

मोहन मरकाम ने ग्राम प्रचायतों में टैंकरों का किया वितरण

बिजली, पानी और सड़क पर लोगों को अधिकार

कोंडागॉव ब्लॉक को 5 टैंकर दिया गया. वहीं माकड़ी ब्लॉक को 4 टैंकर मिला. टैंकर मिलने से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर मोहन मरकाम ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों के अधिकार क्षेत्र में आता है. कांग्रेस सरकार की यही कोशिश रहती है कि जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

कोंडागांव को एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम एंबुलेंस की सौगात

टैंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता यूसुफ रिजवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोंडागांव भारत देवांगन मौजूद समेत कई लोग मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.