ETV Bharat / state

MLA संतराम नेताम ने किया 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:38 PM IST

केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों जनता से रू-ब-रू होने के लिए अनूठी पहल कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का शुभारंभ कर रहे हैं. विधायक ने 'संत मित्र' अभियान की शुरुआत की है.

mla-santram-netam-launched-sant-mitra-campaign-in-keshkal
MLA संतराम नेताम ने किया 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

कोंडागांव: बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ किया है. अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता 'संत मित्र' के रूप में गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

MLA संतराम नेताम ने किया 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

'घर चलो यात्रा': विधायक को अपने बीच पाकर खुश दिखे ग्रामीण

विधायक संतराम नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे. विधायक ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण किया. संत मित्रों को रवाना किया.

MLA Santram Netam launched Sant Mitra campaign in keshkal
MLA संतराम नेताम ने किया 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

चलित विधायक कार्यालय: 'घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे MLA संतराम नेताम

विधायक घर चलो यात्रा और चलित विधायक कार्यालय

विधायक संतराम नेताम इन दिनों प्रदेशभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों विधायक संतराम नेताम की चलित विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया था. साप्ताहिक बाजारों में चलित कार्यालय लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जा रही है. इसके बाद विधायक ने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. उनका हाल जाना और जनसमस्याएं सुनी.

सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना 'संत मित्र' अभियान का उद्देश्य : संतराम नेताम
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय में 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ हुआ है. यह हर गांव के घर-घर जाएंगे. हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे.

MLA Santram Netam launched Sant Mitra campaign in keshkal
'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

'जनता ने हमें सेवा का मौका दिया'

विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी समय मे लगभग 10,000 मित्र गांव-गांव जाकर यह कार्य करेंगे. जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करें. उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें.

कोंडागांव: बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ किया है. अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता 'संत मित्र' के रूप में गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

MLA संतराम नेताम ने किया 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

'घर चलो यात्रा': विधायक को अपने बीच पाकर खुश दिखे ग्रामीण

विधायक संतराम नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे. विधायक ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण किया. संत मित्रों को रवाना किया.

MLA Santram Netam launched Sant Mitra campaign in keshkal
MLA संतराम नेताम ने किया 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

चलित विधायक कार्यालय: 'घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे MLA संतराम नेताम

विधायक घर चलो यात्रा और चलित विधायक कार्यालय

विधायक संतराम नेताम इन दिनों प्रदेशभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों विधायक संतराम नेताम की चलित विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया था. साप्ताहिक बाजारों में चलित कार्यालय लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जा रही है. इसके बाद विधायक ने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. उनका हाल जाना और जनसमस्याएं सुनी.

सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना 'संत मित्र' अभियान का उद्देश्य : संतराम नेताम
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय में 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ हुआ है. यह हर गांव के घर-घर जाएंगे. हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे.

MLA Santram Netam launched Sant Mitra campaign in keshkal
'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ

'जनता ने हमें सेवा का मौका दिया'

विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी समय मे लगभग 10,000 मित्र गांव-गांव जाकर यह कार्य करेंगे. जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करें. उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.