कोंडागांव: बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ किया है. अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता 'संत मित्र' के रूप में गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
'घर चलो यात्रा': विधायक को अपने बीच पाकर खुश दिखे ग्रामीण
विधायक संतराम नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे. विधायक ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण किया. संत मित्रों को रवाना किया.
चलित विधायक कार्यालय: 'घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे MLA संतराम नेताम
विधायक घर चलो यात्रा और चलित विधायक कार्यालय
विधायक संतराम नेताम इन दिनों प्रदेशभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों विधायक संतराम नेताम की चलित विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया था. साप्ताहिक बाजारों में चलित कार्यालय लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जा रही है. इसके बाद विधायक ने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. उनका हाल जाना और जनसमस्याएं सुनी.
सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना 'संत मित्र' अभियान का उद्देश्य : संतराम नेताम
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय में 'संत मित्र' अभियान का शुभारंभ हुआ है. यह हर गांव के घर-घर जाएंगे. हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे.
'जनता ने हमें सेवा का मौका दिया'
विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी समय मे लगभग 10,000 मित्र गांव-गांव जाकर यह कार्य करेंगे. जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करें. उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें.