कोंडागांव: खगोलीय परिवर्तन के कारण हर साल 14 जनवरी को मनाए जाने वाला मकर संक्रांति, इस साल 15 जनवरी को मनाया गया. इस दौरान शहर के मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही और भंडारे का भी आयोजन किया गया.
शहर के राम मंदिर समेत दूसरे मंदिरों में मकर संक्रांति में सूर्य के उत्तरायण होने के बाद विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान राम मंदिर सेवा समिति ने विशेष भंडारे का आयोजन कर भक्तों में खिचड़ी प्रसाद के रूप में बांटा.
केशकाल में मकर संक्रांति के मौके पर ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज ने सामाजिक मिलन समारोह और भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा.