कोंडागांव: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कोंडागांव कलेक्टर ने 25 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. यह लॉकडाउन 25 जुलाई की मध्यरात्रि से 31 जुलाई रात 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठानें बंद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवाओं की दुकानें और प्रतिष्ठान के लिए समय सीमा तय की गई है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ही संचालन की अनुमति दी गई है, जबकि मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंप को समय सीमा के बंधन से बाहर रखा गया है.
जिले में 32 सक्रिय कोविड-19 मरीजों के साथ ही 10 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं, जिनमें जिला मुख्यालय में 4 और अन्य 6 शामिल हैं.
इसे बनाया गया है कंटेनमेंट जोन
- जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट परिसर में बना ट्रांजिट हॉस्टल
- सरगीपाल पारा में चर्च लाइन
- सिविल लाइन में SDOP ऑफिस रोड
- गुंडाधुर कॉलेज
- माकड़ी ब्लॉक में ग्राम-बालोंड
- बड़े राजपुर ब्लॉक में एक गांव शामिल
- बड़े डोंगर
- बयानार
- पोहमार
- देवखरगांव में डीएवी स्कूल
कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक अतिआवश्यक सेवाओं के संचालन के दौरान दुकानदार और खरीदार को शासन-प्रशासन के दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. वर्तमान में कोंडागांव जिले में कोविड-19 के 42 मरीज पाए गए हैं, जिनमें 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील
कोंडागांव में कोविड-19 अस्पताल में 32 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है. वहीं नारायणपुर के भी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां इलाज किया जा रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण कोंडागांव कलेक्टर ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने सभी से शासन-प्रशासन के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.