ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी के नाम पर किसानों से हो रहा छलावा: लता उसेंडी - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी को लेकर भूपेश सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है.

lata-usendi-made-many-allegations-against-bhupesh-government-in-debt-waiver-case
लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:21 PM IST

कोंडागांव: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. लता उसेंडी ने कहा कि प्रदेश में कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में पहले राशि जमा की गई. इसके बाद किसानों के खाते से राशि निकाल ली गई.

लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला

बजट सत्र: सूपेबेड़ा में मौत की वजह और धान खरीदी पर घमासान, चिरमिरी मुद्दे पर अपनों ने घेरा

लता उसंडी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक तरफ ढिंढोरा पीटते फिरते हैं. किसानों का कर्ज माफ हुआ है. धरातल पर सत्यता कुछ और ही बयां कर रही है. अन्नदाता से छलावा किया गया है. कोंडागांव जिले के चिलपुटी गांव में किसान सोनसाय ने 23 हजार 528 रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी ब्याज समेत राशि 25 हजार 816 रुपये रकम चुकाना था. किसान से बैंक ने अलग से 15 हजार रुपये जमा करा लिया.

Lata Usendi made many allegations against Bhupesh government in debt waiver case
लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला

कस्टम मिलिंग और धान उठाव को लेकर कलेक्टर ने दिया ये निर्देश

किसानों के साथ सरकार धोखा की

लता उसेंडी ने कहा कि कोंडागांव जिले में ऐसे तीन से चार मामले हैं. किसानों के साथ सरकार धोखा की है. सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं का हक मार रही है. जबकि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक कर्ज माफी का ढिंढोरा पीट रहे हैं.

न्यायिक जांच समिति से जांच कराने की मांग

लता उसेंडी ने मामले की स्पष्ट और सही दिशा में न्यायिक जांच समिति से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियां फेल हो चुकी है. प्रदेश में अराजकता का माहौल बना है. भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित में लगातार आंदोलनरत है. किसानों के लिए बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

कोंडागांव: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. लता उसेंडी ने कहा कि प्रदेश में कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में पहले राशि जमा की गई. इसके बाद किसानों के खाते से राशि निकाल ली गई.

लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला

बजट सत्र: सूपेबेड़ा में मौत की वजह और धान खरीदी पर घमासान, चिरमिरी मुद्दे पर अपनों ने घेरा

लता उसंडी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक तरफ ढिंढोरा पीटते फिरते हैं. किसानों का कर्ज माफ हुआ है. धरातल पर सत्यता कुछ और ही बयां कर रही है. अन्नदाता से छलावा किया गया है. कोंडागांव जिले के चिलपुटी गांव में किसान सोनसाय ने 23 हजार 528 रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी ब्याज समेत राशि 25 हजार 816 रुपये रकम चुकाना था. किसान से बैंक ने अलग से 15 हजार रुपये जमा करा लिया.

Lata Usendi made many allegations against Bhupesh government in debt waiver case
लता उसेंडी ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला

कस्टम मिलिंग और धान उठाव को लेकर कलेक्टर ने दिया ये निर्देश

किसानों के साथ सरकार धोखा की

लता उसेंडी ने कहा कि कोंडागांव जिले में ऐसे तीन से चार मामले हैं. किसानों के साथ सरकार धोखा की है. सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं का हक मार रही है. जबकि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक कर्ज माफी का ढिंढोरा पीट रहे हैं.

न्यायिक जांच समिति से जांच कराने की मांग

लता उसेंडी ने मामले की स्पष्ट और सही दिशा में न्यायिक जांच समिति से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियां फेल हो चुकी है. प्रदेश में अराजकता का माहौल बना है. भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित में लगातार आंदोलनरत है. किसानों के लिए बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.