कोंडागांव: मंगलवार को छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर कई नक्सली घटनाओं के बीच मतदान हुआ. देर शाम तक चुनाव का काम संपन्न हुआ. कोंडागांव में वोटिंग पूरा कर ईवीएम के साथ लौट रहे मतदानकर्मियों का एक दल सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में दो मतदानकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सीएम भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में मतदानकर्मियों की मौत पर दुख जताया हैं.
-
दुःखद सूचना!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।
इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति…
">दुःखद सूचना!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।
इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति…दुःखद सूचना!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।
इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति…
चुनाव कराने के बाद वापस लौटने के दौरान हादसा: मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण का मतदान कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई थी. शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद वापस कोंडागांव जिला मुख्यालय के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बहिगांव नाम के एक गांव के पास सुबह 4.30 बजे कर्मचारियों की गाड़ी और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.
सड़क हादसे में मतदानकर्मियों की मौत: इस दर्दनाक हादसे में दो मतदानकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह पुलिस और दूसरे लोगों को हादसे की जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद मृतक कई घंटे तक गाड़ी में ही फंसे रहे. जिन्हें कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया.
बेड़मा और धनोरा में टीचर थे मृतक: मृत मतदानकर्मी शिव नेताम बेड़मा के शिक्षक थे. संतराम नेताम धनोरा के शिक्षक बताए जा रहे हैं. एक अन्य टीचर का नाम हरेन्द उइके है, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. केशकाल पुलिस जांच कर रही है.