कोंडागांव: केशकाल में गैंगरेप और आत्महत्या की वारदात में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने 4 लाख 2 हजार 500 रुपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया है. इसके पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये नकद राशि भी दी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मोहन मरकाम पीड़ित परिवार से मिलने सखी सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही रहने के लिए उचित इंतजाम के भी निर्देश दिए हैं.
केशकाल गैंगरेप का केस तूल पकड़ता जा रहा है. इसपर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है. शुक्रवार को भी बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल केशकाल पहुंचा था. आरोप है कि केशकाल में 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था. इसे लेकर बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है. वहीं अब सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे यौन अपराधों के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन पत्र लिखकर सभी जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की है.
पढ़ें : केशकाल गैंगरेप केस: सभी 7 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इस मौके पर मरकाम के साथ सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, हिमेश गांधी, सुखबती मरकाम, हेमा देवांगन, तबस्सुम बानो सहित जिला प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आरएस भोई एवं सखी सेंटर प्रशासक रीता चालकी मौजूद रहीं.