कोंडागांव: जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिनों पहले उनके ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कलेक्टर के पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. बता दें कि कलेक्टर 3 दिन पहले ही मंत्री गुरु रुद्र कुमार से मिले थे और लगातार जनसंपर्क में थे. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनके टीएल बैठक और जनदर्शन में शामिल लोग दहशत में हैं.
पढ़ें- नक्सली नेता गणपति के समर्पण की कहानी झूठी और अफवाह !
कलेक्टर को उनके बंगल में ही आइसोलेट किया गया है. उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग कलेक्टर के संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है. सीधे संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है.
अब तक 300 से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोंडागांव में अब तक 364 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस जिले में 136 हैं. राहत की बात ये है कि जिले में संक्रमण से अब तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. सभी मरीजों का इलाज कोंडागांव के कोविड-19 अस्पताल में जारी है. छत्तीसगढ़ की अगर बात करें, तो इस समय संक्रमितों का कुल आंकड़ा 38 हजार के करीब पहुंच चुका है. एक्टिव केस 18 हजार के पार है. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 315 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की चपेट में प्रदेश के कई नेता और अधिकारी-कर्मचारी आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.