ETV Bharat / state

'कांग्रेस के काम देखकर बीजेपी नेताओं के पेट में हो रहा दर्द' - छत्तीसगढ़ कांग्रेस

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काम देखकर बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए वह किसानों को बरगलाने में लगी है.

Keshkal MLA Santram Netam
विधायक संतराम नेताम
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:51 PM IST

कोंडागांव/केशकाल: केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है, बस किसानों और बेरोजगारों को भड़काने का काम कर रही है. 2 सालों में भूपेश सरकार ने बड़े-बड़े काम किए हैं. जिसके चलते भाजपा वालों के पेट में दर्द होने लगा है.

विधायक संतराम नेताम का बीजेपी पर निशाना

बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पांच दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान मंगलवार को केशकाल पहुंचे थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. जिसके चलते पूरे राज्य में धान खरीदी को लेकर अव्यवस्था बनी हुई है. साय ने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर झूठा आश्वासन दिया गया है. जिसे लेकर 22 जनवरी को पूरे प्रदेशभर जिलों में भाजपा कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी.

पढ़ें-डी पुरंदेश्वरी के हंटर से कांप रही कांग्रेस: बृजमोहन

रायपुर प्रवास से लौटे केशकाल विधायक संतराम नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत लोग कृषि का काम करते हैं और सभी लोग धान उत्पादन करते हैं. हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करते हुए 11,000 करोड़ रुपए माफ किए, किसानों को 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य दे रही है.

मक्का प्रोसेसिंग प्लांट से लाभान्वित होंगे 65,000 किसान

विधायक ने कहा कि कोंडागांव जिले में करोड़ों रुपए की लागत से मक्का प्रोसेसिंग कारखाना खोला जाएगा. जिसमे हमारे 65,000 किसान लाभान्वित होंगे. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के चलते किसानों को और बेरोजगारों को भ्रमित करने काम कर रही है. आम जनता और किसान सब समझ गए हैं कि उनके हित में कौन काम कर सकता है.

कोंडागांव/केशकाल: केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है, बस किसानों और बेरोजगारों को भड़काने का काम कर रही है. 2 सालों में भूपेश सरकार ने बड़े-बड़े काम किए हैं. जिसके चलते भाजपा वालों के पेट में दर्द होने लगा है.

विधायक संतराम नेताम का बीजेपी पर निशाना

बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पांच दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान मंगलवार को केशकाल पहुंचे थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. जिसके चलते पूरे राज्य में धान खरीदी को लेकर अव्यवस्था बनी हुई है. साय ने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर झूठा आश्वासन दिया गया है. जिसे लेकर 22 जनवरी को पूरे प्रदेशभर जिलों में भाजपा कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी.

पढ़ें-डी पुरंदेश्वरी के हंटर से कांप रही कांग्रेस: बृजमोहन

रायपुर प्रवास से लौटे केशकाल विधायक संतराम नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत लोग कृषि का काम करते हैं और सभी लोग धान उत्पादन करते हैं. हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करते हुए 11,000 करोड़ रुपए माफ किए, किसानों को 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य दे रही है.

मक्का प्रोसेसिंग प्लांट से लाभान्वित होंगे 65,000 किसान

विधायक ने कहा कि कोंडागांव जिले में करोड़ों रुपए की लागत से मक्का प्रोसेसिंग कारखाना खोला जाएगा. जिसमे हमारे 65,000 किसान लाभान्वित होंगे. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के चलते किसानों को और बेरोजगारों को भ्रमित करने काम कर रही है. आम जनता और किसान सब समझ गए हैं कि उनके हित में कौन काम कर सकता है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.