कोंडागांव: कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं इस बीच लोग अब अपना समय गुजारने के अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं. इसी बीच केशकाल के विधायक संतराम नेताम अपने गांव में खेती-किसानी करते नजर आए.
केशकाल विधायक संतराम नेताम हफ्ते भर से लगातार अपने गृहग्राम पलना में स्थित खेत जा कर खेती-किसानी करके अपना समय बिता रहे हैं. चूंकि क्षेत्र में बारिश भी हो रही है इसलिए ट्रैक्टर-नागर के सहारे संतराम खेत की जुताई भी कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
विधायक ने बताया कि हम चाहे जो भी काम करें, हमें अपने मूल काम या पुश्तैनी काम करते रहना चाहिए. संतराम ने बताया कि वे हफ्ते भर से सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करते हुए अपने खेत जाकर फसलों की देखभाल कर रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स का आभार
संतराम ने इस दौरान कोरोना की इस जंग में डटे वॉरियर्स की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस प्रशासन का हमें धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि वह बाहर रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं.