कोंडागांव: केशकाल में JCCJ के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंका और किसानों से छल करने का आरोप लगाया. किसानों के साथ छलावे को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता पिछले 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे. अनशनकारियों से मिलने JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कोंडागांव पहुंचे. फिर क्या था अनशनकारी जोश में आ गए और सीएम का पुतला फूंका दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की.
दरअसल ग्राम मारंगपुरी केशकाल विधानसभा क्षेत्र के किसान ने गिरदावरी व रकबे में कमी को लेकर बीते महीने खुदखुशी कर ली थी. जिसे लेकर जेसीसीजे ने पीड़ित परिवार को मुआवजा व न्याया दिलाने कोंडागांव कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव भी किया था.
केशकाल किसान आत्महत्या: जेसीसीजे कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे
किसानों को न्याय दिलाने 7 दिनों से धरने पर JCCJ
मामले में किसी तरह की कार्रवाई ना होता देख JCCJ के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान कई अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरने का समर्थन भी किया. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.
अमित जोगी ने भूपेश सरकार को बताया असंवेदनशील
कोंडागांव पहुंचे अमित जोगी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस सरकार को किसानों के प्रति असंवेदनशील बताया.राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस की सरकार किसानों के हितों की बात करती है. लेकिन किसान के खुदकुशी के मामले में पीड़ित परिवार को उचित न्याय नहीं दे रही है.बेरोजगारी के मामले में भी उन्होंने राज्य सरकार को जमकर कोसा. पलायन करते हुए नौजवानों को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरी दिलाने व स्थानीय लोगों को उचित रोजगार मुहैया न कराने की बात कही.