ETV Bharat / state

नक्सलियों के ठिकानों पर ITBP की रेड, पिस्टल, IED बनाने का सामान बरामद

ITBP की 41वीं वटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है.

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 3:27 PM IST

नक्सलियों के ठिकानों पर ITBP की रेड

कोंडागांव: ITBP की 41वीं वटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें जवानों ने 1 पिस्टल, 1 मैगजीन समेत कई तरह के सामान बरामद किये हैं.

1 पिस्टल, मैगजीन बरामद
हड़ेली और राणापाल से ITBP और DRG की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गर्दापाल के सघन जंगलों में रवाना हुई थी. जहां नक्सलियों के ठिकानों से हथियार और नक्सल संबंधित सामग्री मिले हैं. जवानों को 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, IED के लिए उपयोग में लाया जाने वाला बारूद, गन पाउडर, नक्सल साहित्य के साथ, नक्सल वर्दी, बिजली तार मिले हैं. कोंडागांव में तैनात जवान पहले भी इस तरह को नक्सल के ठिकानों पर कार्रवाई करते रहे हैं.

कोंडागांव: ITBP की 41वीं वटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें जवानों ने 1 पिस्टल, 1 मैगजीन समेत कई तरह के सामान बरामद किये हैं.

1 पिस्टल, मैगजीन बरामद
हड़ेली और राणापाल से ITBP और DRG की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गर्दापाल के सघन जंगलों में रवाना हुई थी. जहां नक्सलियों के ठिकानों से हथियार और नक्सल संबंधित सामग्री मिले हैं. जवानों को 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, IED के लिए उपयोग में लाया जाने वाला बारूद, गन पाउडर, नक्सल साहित्य के साथ, नक्सल वर्दी, बिजली तार मिले हैं. कोंडागांव में तैनात जवान पहले भी इस तरह को नक्सल के ठिकानों पर कार्रवाई करते रहे हैं.

Intro:जिला कोंडागांव में 41वीं वाहिनी आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक और कामयाबी हासिल की गई है।



Body:हड़ेली एवं राणापाल से आइटीबीपी एवं डीआरजी की संयुक्त टीम सुबह 4:00 बजे नक्सल विरोधी अभियान हेतु इलाका गर्दापाल के सघन जंगलों में रवाना हुई थी। गर्दापाल की सघन जंगलों एवं पहाड़ियों में नक्सलियों के ठिकाने जहां नक्सलियों ने बरसात से बचने के लिए हथियार एवं नक्सल संबंधित सामग्री को 500 लीटर सिंटेक्स टंकी में छुपा रखा था, जिसमें एक पिस्टल, एक मैगजीन, आई ई डी के उपयोग में लाया जाने वाला बारूद गन पाउडर- 2 किलो ग्राम ,नक्सल साहित्य- 17 नग, नक्सल वर्दी, एम्युनिशन पोच, बिजली तार- 20 मीटर एवं अन्य नक्सली उपयोगी वस्तुओं को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।Conclusion:जिला कोंडागांव में तैनात रहते हुए वाहिनी ने पूर्व में भी इस प्रकार नक्सल के कई ठिकानों पर छापा मारकर कई नक्सल सामग्रियां जप्त की है जिससे इलाके में सक्रिय नक्सली अपने मंसूबे पूरे करने में नाकाम रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.