ETV Bharat / state

कोंडागांव: शौचालय निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया आरोप - कोंडागांव न्यूज

कोंडागांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्रामीणों को नहीं मिल रही है प्रोत्साहन राशि.

शौचालय निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:57 PM IST

कोंडागांव: केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना के तहत हर गांव, पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जाना था, जिसमें हर गांव खुले में शौच से मुक्त हो सकें. इसके लिए दिया जाने वाला फंड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने प्रोत्साहन राशि हड़प ली है.

शौचालय निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया आरोप

सरपंच और सचिव खुद डकार रहे प्रोत्साहन राशि
राशि न मिलने पर ग्रामीण भी शौचालय निर्माण में रूचि नहीं लेते, सरपंच और सचिव लोगों के अनपढ़ और जानकारी न होने का फायदा उठाकर, ग्रामीणों से शौचालय निर्माण का काम पूरा हुए बिना ही संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराकर गांव को ODF घोषित कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय निर्माण के एवज में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को सरपंच और सचिव डकार रहे हैं.

जांच के लिए भेजे गए अधिकारी
राजपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने 25 जून 2019 को कोंडागांव के जिला पंचायत CEO को पत्र के जरिए पंचायत में शौचालय निर्माण अनियमितता और प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की जानकारी दी थी.
मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत ने जनपद पंचायत बडे़राजपुर को जांच के लिए निर्देशित किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विकास विस्तार अधिकारी गजेंद्र सिंह नेताम और सहायक विकास विस्तार अधिकारी घनश्याम सोरी को जांच के लिए पंचायत भेजा गया.

अधिकारी जांच कर CEO को भेजेंगे रिपोर्ट
ग्रामीणों की शिकायत की जांच करने के लिए प्रशासन की टीम गांव पहुंची. जांच के दौरान टीम ने पाया कि, गांव में अधिकतर शौचालय य तो बने ही नहीं हैं या फिर अधूरे हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि 'जांच में पाया कि ग्रामीणों ने जो शौचालय निर्माण संबंधी शिकायत की गई थी वह सही पाई गई है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत CEO कोंडागांव को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपेंगे.

कोंडागांव: केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना के तहत हर गांव, पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जाना था, जिसमें हर गांव खुले में शौच से मुक्त हो सकें. इसके लिए दिया जाने वाला फंड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने प्रोत्साहन राशि हड़प ली है.

शौचालय निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया आरोप

सरपंच और सचिव खुद डकार रहे प्रोत्साहन राशि
राशि न मिलने पर ग्रामीण भी शौचालय निर्माण में रूचि नहीं लेते, सरपंच और सचिव लोगों के अनपढ़ और जानकारी न होने का फायदा उठाकर, ग्रामीणों से शौचालय निर्माण का काम पूरा हुए बिना ही संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराकर गांव को ODF घोषित कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय निर्माण के एवज में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को सरपंच और सचिव डकार रहे हैं.

जांच के लिए भेजे गए अधिकारी
राजपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने 25 जून 2019 को कोंडागांव के जिला पंचायत CEO को पत्र के जरिए पंचायत में शौचालय निर्माण अनियमितता और प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की जानकारी दी थी.
मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत ने जनपद पंचायत बडे़राजपुर को जांच के लिए निर्देशित किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विकास विस्तार अधिकारी गजेंद्र सिंह नेताम और सहायक विकास विस्तार अधिकारी घनश्याम सोरी को जांच के लिए पंचायत भेजा गया.

अधिकारी जांच कर CEO को भेजेंगे रिपोर्ट
ग्रामीणों की शिकायत की जांच करने के लिए प्रशासन की टीम गांव पहुंची. जांच के दौरान टीम ने पाया कि, गांव में अधिकतर शौचालय य तो बने ही नहीं हैं या फिर अधूरे हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि 'जांच में पाया कि ग्रामीणों ने जो शौचालय निर्माण संबंधी शिकायत की गई थी वह सही पाई गई है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत CEO कोंडागांव को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपेंगे.

Intro:शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता व स्वयं के खर्च से निर्मित शौचालय का राशि आहरण सरपंच सचिव द्वारा किए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर जांच के लिए पहुंची टीम....

Body:स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों में अनियमितता का मामला लगभग सभी जगह नजर आता है सरपंच सचिव मिलकर इस जन कल्याणकारी योजना योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ,इस योजना के तहत हर घर जिसमें शौचालय नहीं है सर्वे करके शौचालय बनाया जाना था।
केंद्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जाना था जिसमें हर गांव पंचायत खुले में शौच मुक्त हो और सरकार द्वारा इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए व लोगों को अपने अपने घरों में घरों में अपने घरों में घरों में शौचालयों के निर्माण को प्रोत्साहित करने प्रोत्साहन राशि रुपए 12000 दिया जाना था जिसकी जवाबदारी पंचायत की थी पर स्वच्छ भारत मिशन को सरपंच सचिव हर पंचायत में पलीता लगाते नजर आते हैं।
राशि न मिलने के एवज में ग्रामीण भी शौचालय निर्माण में रूचि नहीं लेते, यहां सरपंच सचिव लोगों के अनपढ़ और जानकारी ना होने का फायदा उठा ग्रामीणों से शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने संबंधी संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करा कर गांव को ओडीएफ घोषित कर सरकार से ग्रामीणों को मिलने वाली शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि को डकार रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला बड़े राजपुर ग्राम पंचायत पंचायत ग्राम पंचायत पंचायत का है जहां ग्रामीणों ने मिलकर 25 जून 2019 को सीईओ जिला पंचायत कोंडागांव को पत्र के माध्यम से पंचायत में शौचालय निर्माण अनियमितता व प्रोत्साहन राशि ना मिलने संबंध अवगत कराया जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत कोंडागांव ने जनपद पंचायत बडेराजपुर जनपद पंचायत बडेराजपुर को छानबीन हेतु निर्देशित किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत बडेराजपुर ने विकास विस्तार अधिकारी गजेंद्र सिंह नेताम व घनश्याम सॉरी सहायक विकास विस्तार अधिकारी को जांच हेतु बड़े राजपुर पंचायत भेजा।

Byte_जांच अधिकारी ,गेंदसिंग नेताम, विकास विस्तार अधिकारी
Conclusion:बडेराजपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 923 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था जिसकी कुल राशि लगभग एक करोड़ 47 लाख रुपए थी, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में केवल 15% घरों में ही शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो पाया है और 85% घरों में शौचालय नहीं है पर सरपंच सचिव ने ग्रामीणों को बहला कर उनसे शौचालय निर्माण पूर्ण होने संबंधी संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर प्रोत्साहन राशि का आहरण कर लिया कर लिया और गांव को ओडीएफ भी घोषित कर भी घोषित कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा खुद को ठगा महसूस होने पर उन्होंने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ कोंडागांव से की, तत्पश्चात आदेश पर पहुंची जांच टीम ने भी भौतिक सत्यापन करते हुए पाया कि गांव में अधिकतर शौचालय या तो नहीं बने हैं या अपूर्ण हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जांच में पाया कि ग्रामीणों द्वारा जो शिकायत शौचालय निर्माण की अनियमितता व स्वयं के खर्च पर निर्माण कार्य करने के बाद प्रोत्साहन राशि का ना मिलना शिकायत किया गया था सही पाया गया है और वे इसकी रिपोर्ट तैयार कर सीईओ जिला पंचायत कोंडागांव को आगे की कार्यवाही हेतु सौंपेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.