कोंडागांव: कोंडागांव में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां के माकड़ी वन परिक्षेत्र के शामपुर सर्किल में वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला आया था. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. अब इस केस में मारागांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. ईटीवी की खबर के बाद वन अमला सक्रिय हुआ और इस तरह की कार्रवाई हुई.Action in case of encroachment on forest land in kondagaon
वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में चार लोग गिरफ्तार: वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में चार ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई हुई. ग्रामीणों पर करीब 0.903 वन भूमि के अतिक्रमण का आरोप था. अब वन विभाग ने चारों को गिरफ्तार किया. फिर इन्हें जेल भेजा गया. सभी आरोपियों को कोंडागांव कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 15 दिनों की रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में जंगलों की अवैध कटाई का मामला, वन विभाग ने कही कार्रवाई की बात
माकड़ी वन परिक्षेत्र का मामला लगातार बढ़ रहा: माकड़ी वन परिक्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. छोटे सलना, मारागांव जंगल पर 2 साल से अतिक्रमण किया जा रहा था और वन विभाग के कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे. लेकिन अब ईटीवी भारत की खबर पर वन अमला हरकत में आया है.