ETV Bharat / state

अवैध धान परिवहन: केशकाल में 43 क्विंटल धान समेत 1 ट्रैक्टर जब्त - केशकाल में अवैध धान परिवहन

केशकाल में अवैध धान का परिवहन करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. 43 क्विंटल धान समेत 1 ट्रैक्टर जब्त किया गया है.

illegal paddy transportation
430 क्विंटल धान जब्त
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:13 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 7:00 AM IST

कोंडागांव/केशकाल: केशकाल के ग्राम कोहकामेटा में गुरुवार की शाम प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां तहसीलदार के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने लगभग 43 क्विंटल धान का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर समेत 1 युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 58 हजार रुपए बताई जा रही है.

केशकाल में अवैध धान परिवहन

गुरुवार की शाम तहसीलदार राकेश साहू को सूचना मिली थी कि एक युवक दिलेश प्रधान ट्रैक्टर में लगभग 100 कट्टा (43 क्विंटल अनुमानित) धान का परिवहन कर रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार राकेश साहू और खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ट्रैक्टर को ग्राम कोहकामेटा के पास रोक कर जांच किया. ट्रैक्टर चालक द्वारा बिना किसी दस्तावेज के रोघाडीही (विश्रामपुरी) से गौरगांव (केशकाल) तक धान का परिवहन करना पाया गया.

पढ़ें-गरियाबंद: ओडिशा से अवैध धान का परिवहन रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन, 8 वाहन जब्त

मंडी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का कहना है कि वह रोघाडीही के किसी किसान के पास से यह धान लेकर गौरगांव जा रहा था, लेकिन मौके पर चालक के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल, थाना में इसका सुपुर्दनामा दिया जाएगा, जिसके बाद मंडी अधिनियम और खाद्य विभाग के दिए गए दिशानिर्देशों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कोंडागांव/केशकाल: केशकाल के ग्राम कोहकामेटा में गुरुवार की शाम प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां तहसीलदार के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने लगभग 43 क्विंटल धान का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर समेत 1 युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 58 हजार रुपए बताई जा रही है.

केशकाल में अवैध धान परिवहन

गुरुवार की शाम तहसीलदार राकेश साहू को सूचना मिली थी कि एक युवक दिलेश प्रधान ट्रैक्टर में लगभग 100 कट्टा (43 क्विंटल अनुमानित) धान का परिवहन कर रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार राकेश साहू और खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ट्रैक्टर को ग्राम कोहकामेटा के पास रोक कर जांच किया. ट्रैक्टर चालक द्वारा बिना किसी दस्तावेज के रोघाडीही (विश्रामपुरी) से गौरगांव (केशकाल) तक धान का परिवहन करना पाया गया.

पढ़ें-गरियाबंद: ओडिशा से अवैध धान का परिवहन रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन, 8 वाहन जब्त

मंडी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का कहना है कि वह रोघाडीही के किसी किसान के पास से यह धान लेकर गौरगांव जा रहा था, लेकिन मौके पर चालक के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल, थाना में इसका सुपुर्दनामा दिया जाएगा, जिसके बाद मंडी अधिनियम और खाद्य विभाग के दिए गए दिशानिर्देशों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 10, 2021, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.