कोंडागांव: केशकाल शहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. गुरुवार को दिनभर की कड़कड़ाती धूप के बाद दोपहर लगभग 3 बजे अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई. लगभग 2 घंटे तक चली बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई.
अचानक हुई बारिश से नगरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन केशकाल के आसपास के क्षेत्रों में किसानों के लगाए गए फसलों के प्रभावित होने की आशंका भी बनी हुई है.
तपने लगा छत्तीसगढ़, बिलासपुर का पारा 41 डिग्री
केशकाल क्षेत्र के किसानों ने वर्तमान में मक्का, टमाटर की फसल लगाई हुई है. आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित भी हो सकती हैं पिछले साल भी इसी तरह बिन मौसम बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई थी. जिसके चलते कई किसानों के मक्के और कलिंदर की फसलों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ था. फिलहाल यह देखना है अभी की बारिश का खेतों में क्या प्रभाव पड़ता है.