कोंडागांव: जिले में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच गई है. 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. जिले के 3 विकासखंड कोंडागांव, केशकाल और फरसगांव में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. चयनित लाभार्थियों को वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा. इसी के तहत वैक्सीन वाहन का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. केशकाल में खुशी का माहौल रहा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीन वाहन की पूजा-अर्चना की.
पढ़ें: आखिर कैसे काम करेगी कोरोना वैक्सीन ?
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके बिसेन ने स्वास्थ्यकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन के स्वागत की तैयारियों में जुट गई थी. वैक्सीन वाहन के स्वागत के लिए बैंड बाजे की व्यवस्था भी की गई थी. शाम 4 बजे वैक्सीन वाहन केशकाल पहुंची. खंड चिकिस्ता अधिकारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमीन मेमन, समेत नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने वैक्सीन का स्वागत किया.
पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण दल ने वैक्सीनेशन सेंटर्स का लिया जायजा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर और जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनल ध्रुव केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. टीकाकरण अभियान को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य
केशकाल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बिसेन ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है. ब्लॉक मुख्यालय में भी इसके आगमन और टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है. कहा कि 5 मिलीलीटर के 10 डोज की कुल 125 शीशी वैक्सीन प्राप्त हुई है. केशकाल में 1234 स्वास्थ्यकर्मी हैं. जिनका हितग्राही के रूप में पंजीयन किया गया है. पहले दिन 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.