कोंडागांवः जिले में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1163 तक पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित 55 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिले की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है. ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से निपटा जा सके.
जिले में 700 बिस्तरों का कोविड सेंटर तैयार
CMHO कोंडागांव डॉ. टीआर कुंअर ने ETV भारत को बताया कि, जिले में अब तक कुल 700 बिस्तरों का कोविड सेंटर तैयार किया जा चुका है. जिसमें 150 बेड आक्सीजन की सुविधा से लैस हैं. उन्होंने बताया कि CGMSC से रेमडेसिविर के 42 वायल प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 22 वायल मरीजों को लगाए जा चुके हैं, अन्य स्टॉक में रखे गए हैं. 100 बिस्तरों वाले डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में वर्तमान में 70 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया जा रहा है. बाकी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. CGMSC से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा चुका है, जिले में 200 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है. जबकि अभी 400 सिलेंडर की मांग की गई है. जो शीघ्र ही प्राप्त होने की उम्मीद है. इसके अलावा 500 छोटे सिलेंडर भी जल्द मिलने वाला है.
छत्तीसगढ़ के इस प्लांट में 24 घंटे हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन, कई राज्यों को भेजी जा रही 'जिंदगी'
जिले में वैक्सीन की कमी
CMHO कोंडागांव ने बताया कि, जिले में वैक्सीन की मात्र 1500 डोज ही उपलब्ध है. वैक्सीन की उपलब्धता कम होने से वर्तमान में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है. जिले में अब तक 1,01,133 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज, 13,079 लोगों को दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है.