कोंडागांव: kondagaon crime news कोंडागांव में छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में उच्च प्राथमिक शाला के हेड मास्टर हन्नुराम बघेल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर पहले ही शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी. उसके बाद अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. शिक्षा विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर 2022 को माध्यमिक शाला की छात्रा ने अपने पालकों को बताया कि स्कूल के हेड मास्टर छात्राओं से छेड़खानी करते हैं.
पालकों द्वारा शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया: जिस पर शाला विकास समिति एवं पालकों द्वारा बैठक कर सीएसी के माध्यम से विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोंडागांव को सूचित किया गया. जिसके आधार पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को संप्रेषित किया.
हेडमास्टर के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव भेजा गया: मामले में तथ्यों के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हन्नुराम बघेल हेडमास्टर के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को भेजा गया था. जिस खबर को ईटीवी भारत में प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था.
यह भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज : मामले की गंभीरता को देखते हुए ईटीवी भारत ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से बात की. जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जांच कर बताया कि "मामला अति संवेदनशील है. मामला बच्चों से छेड़छाड़ और दुराचार का है. जिसमें केवल निलंबन की कार्रवाई ना कर अपराधी को पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा जाना चाहिए." छेड़खानी के आरोपी हेडमास्टर पर मंगलवार को कार्रवाई हुई है.