कोंडागांव: केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने जनता से रूबरू होने के लिए 'घर चलो यात्रा' की शुरुआत की थी. 30 जनवरी से शुरू हुई ये यात्रा बड़ेराजपुर, फरसगांव और केशकाल विकासखंड में तीन चरणों में संपन्न हुई. विधायक ने घर-घर जाकर लोगों का हालचाल जाना. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं.
विधायक को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए. विधायक शुक्रवार को यात्रा के अंतिम दिन चेरबेड़ा गांव पहुंचे. वे यहां ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनका हाल जाना. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई. विधायक संतराम नेताम ने एक नई पहल 'घर चलो यात्रा' की शुरुआत की थी. 30 जनवरी को बड़ेराजपुर ब्लॉक के चिंदली गांव से यात्रा के प्रथम चरण की शुरूआत हुई थी. जिसके बाद से विधायक केशकाल विधानसभा में आने वाले 19 गांवों का भ्रमण किया.
विधायक ने जाना हाल चाल
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनका हाल चाल जाना. साथ ही ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनीं और कई मामलों का समाधान भी किया. विधायक ने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया. विधायक गांव के बच्चों के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. विधायक ने सादगी के साथ शासकीय स्कूलों में रात्रि विश्राम भी किया.
केशकाल वनमंडल में तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्व शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम
ग्रामीणों में खुशी
चेरबेड़ा ग्राम पंचायत की वार्ड पंच सुशीला नेताम ने बताया कि इतने साल में कई विधायक बने, लेकिन हमने पहली बार ऐसा विधायक देखा है जो हमारे गांव में आकर हर घर में जा रहे हैं. लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. हमने गांव की मूलभूत जरुरतों के बारे में विधायक को आवेदन देकर अवगत करवाया है.
लोगों तक सुविधा पहुंचाना उदेश्य
विधायक संतराम नेताम ने ETV भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 30 जनवरी को उन्होंने 'घर चलो यात्रा' शुरू की थी. यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचना है. साथ ही ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्याओं और मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत होकर उन सभी समस्याओं का निराकरण करना था.
3 चरणों में पूरी हुई यात्रा
विधायक ने कहा कि हमारी घर चलो यात्रा केशकाल विधानसभा के तीनों ब्लॉक में कुल 3 चरणों में पूरी हुई. जिसके तहत शुक्रवार को केशकाल ब्लॉक के चेरबेड़ा गांव में यात्रा के अंतिम चरण का समापन किया गया.