कोंडागांव: फरसगांव थाना क्षेत्र में एनएच-30 के ग्राम पंचायत कुल्हाड़गांव के पास विशाखापट्टनम से रायपुर जा रहे भारत पेट्रोलियम कंपनी का एलपीजी से भरा टैंकर हुक टूट जाने से पलट गया है. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित हैं.
ड्राइवर ने बताया कि टैंकर का हुक टूटने से ये हादसा हुआ है. टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है. हालांकि, टैंकर ड्राइवर ने इसकी सूचना गैस कंपनी के एक्सपर्ट को दे दी है, लेकिन एक्सपर्ट को अभी भी पहुंचने में 12 घंटे लग सकता है. वे लोग विशाखापट्टनम से आ रहे हैं.
टैंकर से लगातार गैस रिसाव होने के कारण रास्ते को बंद कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर थाना फरसगांव के एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू और अन्य पुलिसकर्मी ने सड़क के दोनों छोर पर घटनास्थल के करीब एक-एक किमी दूरी पर बैरिकेटिंग कर दिया है.
दमकल की गाड़ियां तैनात
लगातार गैस रिसाव के कारण कोई खतरा न हो इसके लिए घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को भी तैनात किया गया है.