ETV Bharat / state

चार वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत, 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव - नदी में डूबने से मौत

कवर्धा के गंगापुर में एक बच्चा नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह डूब गया. बच्चे के शव को 24 घंटे बाद गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिया है.

dies due to drowning in river
नदी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 9:04 PM IST

कवर्धा: जिले के गंगापुर में एक दर्दनाक घटना घटी. यहां एक बच्चा नदी में नहाने गया था. जिसकी डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद उसका शव पानी के तेज बहाव में बह गया था. जिसके बाद गोताखोरों ने बच्चे के शव को अगले दिन यानी मंगलवार को बरामद कर लिया. घटना कवर्धा के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव की है. जहां सोमवार सुबह गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गया चार वर्षीय बालक की नदी डूबने से मौत हो गई थी.

घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी गई. टीम के गोताखोर ने 24 घंटे की तलाश के बाद बच्चे के शव को ग्राम मोहगांव के नदी से शव बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पिपरिया थाना प्रभारी कमल किशोर वासनिक ने बताया सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि ग्राम गांगपुर में नहाने के दौरान बच्चा नदी में डूब गया. सूचना के बाद तत्काल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और जवानों और गोताखोरों की मदद से बच्चे की खोजबीन की. साथ में नहाने गए अन्य बच्चों से पूछताछ में बताया कि नदी में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. फिर सभी बच्चे नदी से बाहर निकल आए और घटना की जानकारी परिजनों को बताई.

बिहार : नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, एक को बचाने में गंवाई सभी ने जान

पुलिस ने बताया कि नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण बच्चे का शव बहकर दो किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव पहुंच गया था. 24 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद आज मंगलवार की सुबह शव को बरामद कर लिया गया है.

कवर्धा: जिले के गंगापुर में एक दर्दनाक घटना घटी. यहां एक बच्चा नदी में नहाने गया था. जिसकी डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद उसका शव पानी के तेज बहाव में बह गया था. जिसके बाद गोताखोरों ने बच्चे के शव को अगले दिन यानी मंगलवार को बरामद कर लिया. घटना कवर्धा के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव की है. जहां सोमवार सुबह गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गया चार वर्षीय बालक की नदी डूबने से मौत हो गई थी.

घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी गई. टीम के गोताखोर ने 24 घंटे की तलाश के बाद बच्चे के शव को ग्राम मोहगांव के नदी से शव बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पिपरिया थाना प्रभारी कमल किशोर वासनिक ने बताया सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि ग्राम गांगपुर में नहाने के दौरान बच्चा नदी में डूब गया. सूचना के बाद तत्काल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और जवानों और गोताखोरों की मदद से बच्चे की खोजबीन की. साथ में नहाने गए अन्य बच्चों से पूछताछ में बताया कि नदी में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. फिर सभी बच्चे नदी से बाहर निकल आए और घटना की जानकारी परिजनों को बताई.

बिहार : नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, एक को बचाने में गंवाई सभी ने जान

पुलिस ने बताया कि नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण बच्चे का शव बहकर दो किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव पहुंच गया था. 24 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद आज मंगलवार की सुबह शव को बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.