ETV Bharat / state

कोंडागांव: मृत शिक्षक के खाते से निकाले 70 हजार रुपए, 4 युवक गिरफ्तार

विश्रामपुरी के ग्रामीण बैंक से मृत शिक्षक मनीराम मंडावी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर रुपए निकालने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

4-youth-arrested-for-extorting-money-from-fake-signature-in-kondagaon
4 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 2, 2020, 4:34 PM IST

Updated : May 2, 2020, 10:14 PM IST

कोंडागांव: विश्रामपुरी थाना अंतर्गत हरवेल निवासी मृत शिक्षक मनीराम मंडावी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 70 हजार रुपए निकाल लिए गए. जानकारी के मुताबिक शिक्षक के रिश्तेदार ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण बैंक से फर्जी तरीके से रकम निकाली. मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विश्रामपुरी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 युवक गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक मनीराम मंडावी की लगभग डेढ़ साल पहले मृत्यु हो चुकी है. मृत शिक्षक का पासबुक उसके साले रूपदेव मरकाम के पास था, जिसके बाद आरोपी रूपदेव मरकाम ने फर्जी हस्ताक्षर कर 3 साथियों के साथ मिलकर 70 हजार रुपए निकाले. आरोपी ने वारदात में शामिल आरोपी चंपेश शोरी (गमरी), हेमलाल मरकाम (गमरी), रमेश कोर्राम (कोरेगांव) के साथ ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी में रकम निकाली.

युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैंक के मुताबिक नकली हस्ताक्षर कर 21 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, औ 27 अप्रैल को कुल 70 हजार रुपए निकाला जा चुका था. इसके बाद तीन युवक चंपेश शोरी, हेमलाल मरकाम, रमेश कोर्राम दिनांक 29 अप्रैल को फिर से बैंक पहुंचे, जहां 40,000 रुपए की राशि निकालने का प्रयास किया, जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने शक के आधार पर युवकों के बैंक में आने की सूचना थाना प्रभारी भापेंद्र साहू को दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ तत्काल ग्रामीण बैंक पहुंचे. पुलिस देख एक युवक फरार हो गया, जिसके बाद बाकी के दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया गया.

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि खाताधारक मनीराम मंडावी के खाते से फर्जी तरीके से रुपए निकालने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही सभी आरोपियों को कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

कोंडागांव: विश्रामपुरी थाना अंतर्गत हरवेल निवासी मृत शिक्षक मनीराम मंडावी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 70 हजार रुपए निकाल लिए गए. जानकारी के मुताबिक शिक्षक के रिश्तेदार ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण बैंक से फर्जी तरीके से रकम निकाली. मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विश्रामपुरी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 युवक गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक मनीराम मंडावी की लगभग डेढ़ साल पहले मृत्यु हो चुकी है. मृत शिक्षक का पासबुक उसके साले रूपदेव मरकाम के पास था, जिसके बाद आरोपी रूपदेव मरकाम ने फर्जी हस्ताक्षर कर 3 साथियों के साथ मिलकर 70 हजार रुपए निकाले. आरोपी ने वारदात में शामिल आरोपी चंपेश शोरी (गमरी), हेमलाल मरकाम (गमरी), रमेश कोर्राम (कोरेगांव) के साथ ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी में रकम निकाली.

युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैंक के मुताबिक नकली हस्ताक्षर कर 21 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, औ 27 अप्रैल को कुल 70 हजार रुपए निकाला जा चुका था. इसके बाद तीन युवक चंपेश शोरी, हेमलाल मरकाम, रमेश कोर्राम दिनांक 29 अप्रैल को फिर से बैंक पहुंचे, जहां 40,000 रुपए की राशि निकालने का प्रयास किया, जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने शक के आधार पर युवकों के बैंक में आने की सूचना थाना प्रभारी भापेंद्र साहू को दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ तत्काल ग्रामीण बैंक पहुंचे. पुलिस देख एक युवक फरार हो गया, जिसके बाद बाकी के दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया गया.

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि खाताधारक मनीराम मंडावी के खाते से फर्जी तरीके से रुपए निकालने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही सभी आरोपियों को कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Last Updated : May 2, 2020, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.