कोंडागांव: दक्षिण वन मंडल कोंडागांव (South Forest Division Kondagaon) बीते कुछ दिनों से वन्य प्राणी संरक्षण मामले में सक्रिय नजर आ रहा है. वन विभाग ने बीते कुछ दिनों में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को वन विभाग उड़नदस्ता टीम ने मुलमुला वन पारीक्षेत्र के उमरगांव के जंगलों से 5 लोगों को जंगली सुअर मांस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों को वन परीक्षेत्र कार्यालय लाया गया है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. मामले में दर्जन भर से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.
बारसूर-नारायणपुर मार्ग में नक्सलियों ने बैनर लगा कर दी ये धमकी
दो मामलों में पहले 13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले कोंडागांव वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणी शिकार मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं माकड़ी वन परिक्षेत्र में भी वन्य प्राणियों के शिकार के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अक्सर देखा जाता है कि वन्य क्षेत्रों में अवैध कटाई और वन्य प्राणियों के शिकार के मामले में दोषियों को या तो छोड़ दिया जाता है या छोटी-मोटी धारा लगाकर फाइन/सजा दी जाती है. अब वन विभाग इन मामलों पर शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई कर रहा है.